IC 814 Review : ” इन लोगों को अरेस्ट करते ही क्यों हैं, ठोको-मारो अलग करो। ” (ट्रेलर देखें )
एक्टर मनोज पाहवा का किरदार जब तक इस डायलॉग पर पहुंचता है, तब तक आतंकी Indian Airlines की फ्लाइट IC 814 को हाइजैक कर चुके होते हैं।
Netflix पर एक सीरीज आई है IC 814 The Kandahar Hijack. ऊपर खींचा गया सीन इसी का है। सीरीज 1999 में हुए कंधार हाइजैक पर बेस्ड है। इसे फ्लाइट कैप्टन Devi Sharan और Srinjoy Chowdhury की किताब Flight Into Fear से एडेप्ट किया गया है।
IC 814 Review : इमोशन के साथ स्ट्रेटजी भी
हाईजैक वाली कहानियों की शुरुआत आमतौर पर घर से निकलते, अपने परिवार को बाय बोलते फ्लाइट पैसेंजर्स से होती है। ये कहानी को बिल्ड करने और ऑडियंस को इमोशनली अटैच करने के लिए काफी होती है।
IC 814 सरकारी महकमे और कैप्टन की नजरों से कहानी हम तक परोसती है। ऐसे में इसकी शुरुआत काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से होती है। काठमांडू एयरपोर्ट सिर्फ इसलिए नहीं कि यहां से फ्लाइट का टेक ऑफ है बल्कि इसलिए कि काठमांडू डिप्लोमेटिक सेंसिटिव एरिया है और यहीं हाइजैक का प्लान तैयार हुआ है।
IC 814 Review : कहानी वहीं लेकिन थोड़ी सी डिफरेंट
फ्लाइट पर आतंकी चढ़ गए, टेक ऑफ हो गया, हथियार निकल आए, हाईजैक हो गया। ये तो बेसिक है, होना ही था। लेकिन इंटरेस्टिंग है हाईजैक की खबर का लोगों के सामने आना। आज का दौर होता तो दहाड़मार एंकर इस पर बहस करते।
बात 25 साल पुरानी है तो खबर अखबारी सूत्रों के हवाले से, ब्यूरोक्रेसी के रास्ते, आम लोगों तक पहुंचती है। सरकारी और खुफिया तंत्रों के दांव पेंच शुरू हो जाते हैं। दूसरी तरफ पैसेंजर्स के साथ फ्लाइट स्टाफ, हाईजैकर्स की बंदूक की नोक पर हैं।
हाईजैक में कब-कब, क्या-क्या हुआ? आखिर में इसे छुड़ाया कैसे गया, तब के पॉलिटिकल और डिप्लोमेटिक मायने क्या थे? यही सब जानने के लिए सीरीज देखना चाहिए।
IC 814 Review : बारीकी से समझिए
किसी घटना पर फिल्म या सीरीज दो तरीकों से बनाई जा सकती है। एक तो पब्लिक डोमेन मौजूद इन्फोर्मेशन से जानकारी पर अपना दिमाग लगाकर कहानी बनाई जाए। दूसरी तरफ किसी रियल कैरेक्टर पर या बुक के अराउंड कहानी बुनी जाए।
IC 814 दूसरे टाइप की कहानी है। इस तरीके की कहानी में डिटेलिंग पर ज्यादा फोकस किया जाता ना कि इस पर कि सिनेमाई तौर पर क्या अच्छा लगेगा और दर्शक किस सीन पर सीटी मारेंगे।
वेब सीरीज इस पर खरी उतरती है। डिटेलिंग के साथ बीच-बीच में वॉयस ओवर के सहारे जो पॉलिटिकल सिनेरियो समझाए गए हैं, उन्हें देखकर पूरा सीन समझने में आसानी होती है।
IC 814 Review : सिनेमाई लिबर्टी नहीं सच्चाई सुनिए
एपिसोड ज्यादा लंबे और उबाऊ नहीं है। जबरदस्ती के क्लिफ हैंगर नहीं छोड़े गए हैं। अब तक मैंने फ्लाइट्स के मामले में Runway 36 से बेहतर फिल्म नहीं देखी थी। कराची में लैंडिंग के समय सीरीज इस फिल्म की याद दिला देती है। जबरदस्त थ्रिल उभरकर आता है।
1999 के दौर को दिखाने में, अलग-अलग देशों के हिसाब से स्क्रीन के शेड्स चेंज करने में मेकर्स को पूरे नंबर मिलेंगे। इसके अलावा रियल और रॉ फुटेज यूज करके ऑथेंटिसिटी क्रिएट करने की कोशिश भी अच्छी है। सीरीज को रियल रखने की जितनी बारीक कोशिश की जा सकती थी, की गई है।
IC 814 Review : अनुभव सिन्हा, नाम ही काफी है
फिल्म के डायरेक्टर Anubhav Sinha हैं। इनका नाम सामने आते ही Article 15, Mulk, Thappad जैसी फिल्में याद आती हैं। इनके पास हुनर है बड़ी कास्ट को संभालने का। फिल्म में 10-12 के आसपास बड़े चेहरे हैं।
किसी भी डायरेक्टर के लिए इतनी बड़ी कास्ट हैंडल करना चैलेंजिंग रहता है। अनुभव सिन्हा ने सभी को इतना स्क्रीन टाइम दिया है कि वो अपना बेस्ट कर सकें।
IC 814 Review : इतने बड़े, इतने सारे, चेहरे एक साथ
डायरेक्टर ने Naseeruddin Shah, Pankaj Kapur, Arvind Swami, Manoj Pahwa, KanwalJit Singh, Aditya Srivastava, Kumud Mishra, Dia Mirza, Vijay Verma, Amrita Puri, Sushant Singh और Patralekha जैसे सभी एक्टर्स बहुत अच्छे से यूज किया है।
स्पेशल मेंशन में एयर होस्टेस छाया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और बरगर का किरदार निभाने वाले हाइजैकर नाम लिया जा सकता है।
कुल मिलाकर वेब सीरीज में देखने जैसा बहुत कुछ है बशर्ते आप पॉलिटिकल और हिस्ट्री री-विजिट जैसे टॉपिक में इंटरेस्ट रखते हों।
कंधार हाइजैक की असली कहानी, 7 दिन चला हाईजैक, छोड़े तीन आतंकी
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 काठमांडू से दिल्ली जा रही थी। फ्लाइट में 180 पैसेंजर सवार थे। उन्हीं के बीच 5 आतंकी भी छुपे थे। आसमान में उड़ते विमान को इन आतंकियों दिल्ली पहुंचने से पहले हाईजैक कर लिया। प्लेन एक हफ्ते तक आतंकियों के कब्जे में रहा। इस दौरान करीब पांच देशों के चक्कर लगाए। पूरी खबर पढ़ें…
September Bollywood Release : थियटर में होगी NTR की वापसी, OTT पर 5 बड़े रिलीज
थियेटर रिलीज और ओटीटी रिलीज के लिहाज से सितंबर का महीना काफी बिजी रहने वाला है।
इस महीने में Kangana Ranaut, kareena Kapoor और Jr NTR जैसे चेहरे बड़े पर्दे पर दिखेंगे। तो वहीं ओटीटी पर भी जबरदस्त कन्टेंट रिलीज के लिए तैयार है। पूरी खबर पढ़ें…