Hera Pheri 3 Director : एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी 3 को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट से अक्षय़ ने फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बड़ा इशारा कर दिया है। उन्होंने इस पोस्ट में साफ तौर पर तो कुछ भी नहीं लेकिन इतनी हिंट जरूर दे दी है कि जो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही ऑडियंस के लिए काफी है। तो आइए जानते हैं, अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में क्या कहा।
Hera Pheri 3 Director : इशारों-इशारों में किया खुलासा
30 जनवरी को अक्षय कुमार के साथ हेरा-फेरी और भूल-भुलैया जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रियदर्शन का जन्मदिन था। इसी मौके पर एक्टर ने उन्हें बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा।
दरअसल एक्टर और डायरेक्टर इन दिनों फिल्म भूत बंगला के शूट में व्यस्त है। ऐसे में अक्षय ने लिखा कि एक भूतिया सेट पर बर्थडे सेलिब्रेशन, इससे अच्छा क्या हो सकता है। एक्टर ने लिखा- मेंटोर बनने के लिए धन्यवाद, आने वाले साल के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
Hera Pheri 3 Director : डायरेक्टर ने भी पोस्ट पर दिया जवाब
अक्षय की बधाई वाली पोस्ट पर डायरेक्टर ने रिप्लाय भी किया। प्रियदर्शन ने लिखा – बधाईयों के लिए धन्यवाद अक्षय। मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं। मैं हेरा-फेरी 3 डायरेक्ट करने का सोच रहा हूं, क्या तुम तैयार हो? पोस्ट ने डायरेक्टर ने सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी टैग किया।
इस पर अक्षय कुमार जवाब देते हुए, फिल्म वेलकम का मशहूर Miracle! Miracle! वाला मीम शेयर करते हुए लिखा। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट है। चलो करते हैं फिर थोड़ी हेरा फेरी।
Hera Pheri 3 Director : इस साल के अंत होगी शुरू
इससे पहले एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने भी फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी हिंट दी है। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि अन्य लोगों की तरह वे भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कैसे लेकिन अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल यानी 2025 के अंत तक हम फिल्म शुरू कर देंगे।
उन्होंने कहा जब हमने हेरा फेरी की शुरुआत की थी तब हमें नहीं पता था कि फिल्म इतनी कल्ट साबित होगी। मैंने फिल्म देखी थी और मुझे फनी भी लगी थी। लेकिन हम नहीं जानते थे कि बाबू भैया, श्याम और राजू के किरदार लोगों की जबान पर चढ़ जाएंगे।

Hera Pheri 3 Director : 25 साल पहले रिलीज हुई थी हेरा फेरी
हेरा-फेरी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। फिल्म का पहले पार्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ तबू, गुलशन ग्रोवर और ओम पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था।
वहीं इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी 2006 में रिलीज हुआ था। फिल्म में इस बार बिपाशा बसु, राजपाल यादव, रिमी सेन, जॉनी लीवर, मनोज जोशी जैसे एक्टर नजर आए थे। फिल्म को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था।
Hera Pheri 3 Director : भूत बंगला के शूट में व्यस्त हैं अक्षय
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई। फिल्म में एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी 1965 में भारत पाक वॉर के दौरान की गई पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है। फिल्म ने 25 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग के साथ पहले हफ्ते में अच्छी खासी कमाई की है।
इन दिनों अक्षय कुमार प्रियदर्शन की ही फिल्म भूत बंगला में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग जयपुर में की जा रही है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म में अक्षय के साथ लीड हीरोइन के तौर पर Wamiqa Gabbi नजर आने वाली हैं।
Bhooth Bangla Cast Update : अक्षय-प्रियदर्शन की फिल्म में भूल भुलैया वाली टीम

अक्षय कुमार के बर्थडे पर अनाउंस हुई फिल्म Bhooth Bangla की कास्टिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है फिल्म भूल भुलैया के कुछ एक्टर्स को रिपीट किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए Paresh Rawal,Rajpal Yadav और Asrani को साइन कर लिया गया है। इसके अलावा फिल्म में तीन फीमेल एक्टर्स को बतौर लीड कास्ट करने की तैयारी है। पूरी खबर पढे़ं…
अक्षय कुमार इन 10 फिल्मों पर कर रहे काम, इस साल 5 आएंगी

अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। जहां बड़े-बड़े एक्टर्स 1-2 साल में एक फिल्म पर काम कर पाते हैं। वहीं अक्षय कुमार साल भर में आधा फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर आ जाते हैं।
2025 भी अक्षय कुमार के लिए कुछ इसी तरह को होने वाला है। अब तक की अनाउंसमेंट पर नजर डाली जाए तो अक्षय कुमार की 5 फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं।
इसके अलावा वे करीब 5 और फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल तक बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती हैं। तो आइए नजर डालते हैं, अक्षय कुमार की अपकमिंग लिस्ट पर। लिस्ट यहां देखें…
Hera Pheri 3 Raaj Shaandilyaa : हेरी फेरी की तिकड़ी इस फिल्म में दिखेगी

हेरी फेरी की तिकड़ी इस फिल्म में दिखेगी Dream Girl जैसी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी बना चुके डायरेक्टर Raaj Shaandilyaa ने हेरा फेरी 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है।
पिकंविला को दिए एक इंटरव्यू में राज ने बताया कि वे एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें हेरा फेरी में नजर आए Akshay Kumar, Pareseh Rawal, Suneil Shetty दिख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वे एक सब्जेक्ट पर काम लगभग फाइनल कर चुके हैं। जल्दी ही वे इसे अक्षय को नैरेट करेंगे। इस प्रोजेक्ट की कहानी हेरा फेरी से काफी मिलती जुलती होगी। पूरी खबर पढ़ें…
