Game Changer Hindi Review : राजामौली की फिल्म RRR के बाद एक्टर राम चरण ने डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर से फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी की है।
गेम चेंजर, पॉलिटिकल थ्रिलर है। जिसमें नायक जैसी कल्ट पॉलिटिकल बैकग्राउंड की फिल्में बना चुके शंकर की झलक साफ तौर पर दिखाई देती है। राम चरण की पिछली फिल्म से अगर तुलना होगी तो उनके किरदार को कमजोर ही कहा जाएगा।
Game Changer Hindi Review : सीएम के किरदार में रामचरण
कहानी IAS राम नंदन (Ram Charan) से शुरू होती है। जो सभी गैर कानूनी कामों पर लगाम कसने की तैयारी में है। इसमें सीएम के बेटे मोपिदेवी (SJ Suryah) पर भी कार्रवाई होती है।
सीएम सत्यमूर्ति (Srikanth) भी राम नंदन का साथ देते हैं। इसी बीच साजिश के तहत सीएम की मौत हो जाती है, और वे अपने बाद राम नंदन को सीएम बनाने की बात कह जाते हैं।
अब कहानी में कहानी राम नंदन और मोपिदेवी के बीच सत्ता के संघर्ष सामने आते हैं। साथ ही राम नंदन के पिता, अप्पन्ना (Ram Charan) की फ्लैशबैक स्टोरी भी सामने आती हैं।
Game Changer Hindi Review : पहले हाफ में कुछ कमियां
Game Changer का पहला हाफ कुछ जगहों पर थकी हुआ और स्लो लगता है। चुनावी राजनीति पर फिल्म का नजरिया सतही सा लगता है और इसमें कुछ चीजें हमें बहुत नई नहीं लगतीं।
फिल्म के डायलॉग कई बार सीधे और सपाट लगते हैं, जो दर्शकों को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाते। इसके अलावा, महिलाओं के फिल्मांकन में भी कुछ समस्याएं हैं, इसे ऑब्जेक्टिव फाय करना भी कहा जा सकता है।
Game Changer Hindi Review : तकनीक और निर्देशन का काम अच्छा है
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ठीक लगती है। शंकर ने राजनीति के माहौल को ठीक ढंग से तैयार किया है। सीन्स में जरूरी डेप्थ और सीरियसनेस बनी रहती है।
एस. थामन का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की नैरेटिव को बेहतर ढंग से प्रेजेंट करने में मदद करता है। सेंसिटिव और स्ट्रांग पॉइंट्स पर BGM का उतार-चढ़ाव दर्शकों को बांधने का काम करता है।
Game Changer Hindi Review : एक्टिंग में इमोशनल डेप्थ दिखाते रामचरण
राम चरण ने फिल्म में दोनों रोल्स में शानदार लगे हैं। उन्होंने राम नंदन के किरदार में जहां उन्होंने अपनी मास अपीरियंस को दिखाया है, वहीं अपन्ना के किरदार में उन्होंने इमोशनल डेप्थ को निखारा है। ओवरऑल देखा जाए तो अप्पन्ना के इमोशन ऑडियंस के लिहाज से ज्यादा इफेक्टिव हैं।
एस.जे. सूर्या ने भी बहुत अच्छा काम किया है। उनका किरदार खतरनाक और मिस्टीरियस है, और वह फिल्म में जबरदस्त एनर्जी लाते हैं। Kiara Advani और अंजलि भी अपने-अपने किरदारों में असरदार हैं, हालांकि कुछ हिस्सों में उनके किरदारों को और बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता था।
Game Changer Hindi Review : राजनीति देखने वालों के लिए है
कुल मिलाकर गेम चेंजर, पॉलिटिकल फिल्में देखने वालों के लिए अच्छी मसाला फिल्म हो सकती है। तकनीकी पक्ष भी मजबूत है और शंकर का डायरेक्शन भी ठीक है।
लेकिन यदि आप RRR के बाद राम चरण से कुछ बहुत कुछ तोड़-फोड़ एक्सपेक्ट कर रहे हैं, तो आपको झटका लगेगा। क्योंकि वो तो बस राजामौली का जादू था। (Game Changer Hindi Review)
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Sookshmadarshini Hindi Review : मलयालम सिनेमा की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म, राइटिंग फिल्म का एक्स फैक्टर
Sookshmadarshini की कहानी की बात करें तो फिल्म प्रियदर्शिनी यानी (नाज़रिया नाज़िम), जो एक गृहिणी हैं, एंटनी (Deepak Parambol) से शादीशुदा हैं और एक बेटी कनी की मां है।
ये परिवार कोट्टायम के पास एक छोटे से शहर में रहता है। प्रियदर्शिनी अपने आसपास की हर चीज के बारे में जानने की इच्छा रखती है। इसके अलावा वह एक नौकरी की तलाश में भी है।
वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ी हुई है, जहां लोकल लेडीज एक-दूसरे के डेली लाइफ और घटनाओं के बारे में अपडेट करती हैं, ताकि वह बिजी रह सकें।
इसी दौरान प्रियदर्शिनी के पड़ोस में मैन्युएल (Basil Joseph) अपनी बूढ़ी मां के साथ अपने पुश्तैनी घर में वापस आ जाता है। प्रियदर्शिनी उसके घर में भी ताक-झांक शुरू कर देती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Agra Affair Hindi Review : आजकल के ट्रेंड वाली लव स्टोरी, कुछ नया ढूंढने में मेहनत लगेगी
शो की कहानी तन्वी से शुरू होती है, जो पेशे से एक टूर गाइड है, लेकिन अपने सपने के तौर पर एक होटल खोलना चाहती है और खुद से कामयाब होना चाहती है।
इसी सपने की खोज में उसकी मुलाकात आकाश से होती है। जो आगरा में ही एक होटल का मालिक है। परिस्थितियां दोनों को मिलाती हैं और देखते ही देखते दोनों पार्टनर बन जाते हैं।
दूसरी तरफ आकाश इस पार्टनरशिप के रिश्ते में प्यार की खोज करने लगता है। यहां तन्वी अपने सपनों का हवाला देते हुए आकाश के प्रस्ताव को ठुकरा देती है।
इसी बीच कहानी में आकाश की दोस्त मेघा की एंट्री होती है। यहां से आकाश और मेघा की बीच नजदीकी बढ़ती है। इस रिश्ते को देखकर तन्वी को आकाश की फीलिंग्स का मतलब समझ आता है। इसी इमोशन, लव और रिलेशन का हेर-फेर शो के प्लॉट को तैयार करता है। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Rekhachithram Hindi Review : फिक्शनल हिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर को एक साथ दिखाती फिल्म, स्क्रीनप्ले वीक
कहानी की शुरुआत विवेक गोपीनाथ (आसिफ अली) से होती है, जो एक केरल पुलिस CI है, जिसे ड्यूटी के दौरान ऑनलाइन रमी खेलने के कारण सस्पेंड कर दिया जाता है। सस्पेंशन के बाद, उसे मलक्कापारा के एक ग्रामीण पुलिस स्टेशन में पोस्ट किया जाता है।
जब वह स्टेशन जॉइन करता है, तो एक आत्महत्या का मामला सामने आता है। विवेक इस मामले की तह तक जाने का निर्णय लेता है और जल्दी ही उसे यह महसूस होता है कि इस आत्महत्या का संबंध 1985 में दर्ज एक लापता मामले से हो सकता है।
फिल्म में एक और दिलचस्प एंगल जुड़ता है, जो 1985 की फिल्म Kathodu Kathoram से इंस्पायर है। हालांकि, फिल्म का प्लॉट इस संबंध में कुछ नया नहीं पेश करती है। यहां तक कि जब अंत में अपराधी का खुलासा होता है, तो दर्शक पहले से ही अनुमान लगा सकते थे कि क्या होने वाला है। पूरा रिव्यू पढ़ें…