Ek Farzi Love Story Hindi Review : आजकल सोशल मीडिया पर प्यार और रिश्तों को लेकर काफी चर्चा रहती है। अमेज़न एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज एक फर्जी लव स्टोरी इसी सब्जेक्ट पर बेस्ड है।
सीरीज़ दो युवाओं मानव और कृतिका के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सोशल मीडिया के जाल में फंसकर एक नकली रिश्ते में उलझ जाते हैं।
Ek Farzi Love Story Hindi Review : असली और नकली प्यार का खेल
कहानी की शुरुआत कृतिका, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से होती है। वह अपने वीडियो के ज़रिए लोगों के बीच पॉपुलर होना चाहती है। वहीं, मानव एक शर्मिला लड़का है जो अपनी पढ़ाई में बिजी रहता है और सीए बनने की तैयारी कर रहा है।
दोनों की दुनिया तब एक-दूसरे से टकराती हैं जब कृतिका मानव को अपनी वीडियो में शामिल करने का फैसला करती है।
शुरू में मानव इस बात को लेकर मना करता है , लेकिन बाद में राजी हो जाता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच एक नकली रिश्ता बन जाता है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो जाता है। लेकिन क्या यह नकली रिश्ता असली प्यार में बदल सकता है? इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
Ek Farzi Love Story Hindi Review : सोशल मीडिया का इफेक्ट पड़ता है
सीरीज में यूट्यूब पर और रील्स में दिखने वाली लव स्टोरी को ही प्रेजेंट किया गया है। फिल्म की कहानी और प्रेजेंटेशन हम पहले भी कई शोज में देख चुके हैं।
ऐसे में शो से कुछ खतरनाक ढंग का एक्सपेक्ट करना बेईमानी होगी। क्योंकि इस तरह की सीरीज इसी प्लेटफॉर्म पर हफ्ते एक से ज्यादा की संख्या में आती है।
हालांकि सीरीज में कुछ नई चीजें भी हैं जैसे ये शो हमें दिखाता है कि कैसे सोशल मीडिया हमारे जीवन को इफेक्ट करता है और हमारे रिश्तों को कैसे बदल सकता है।
सीरीज बहुत ही कम उम्र में रिलेशनशिप जैसी कॉम्प्लीकेटेड सिचुएशन में आने से यंग जनरेशन के दिमाग पर क्या असर पड़ता है, सीरीज हमें बताती है।
Ek Farzi Love Story Hindi Review : लेंथ सीरीज की दुश्मन है
रिश्तों की सीख और समझ के अलावा सीरीज में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा जो ऑडियंस को बांधने की कोशिश तो करता है लेकिन बांध नहीं पाता।
ऑडियंस से कनेक्ट न कर पाने की सबसे बड़ी वजह सीरीज को डैडी लेंथ हो सकती है। सीरीज में 20 एपिसोड हैं। टाइपिंग मिस्टेक नहीं सच में 20 एपिसोड हैं। सभी कम से कम आधे घंटे के तो हैं ही।
मेकर्स 20 सेकेंड्स की रील से एंटरटेन होने वाली जनरेशन से 20 एपिसोड तक टिके रहने की उम्मीद करते हैं। जो देखकर पहले ही कई लोग बैकआउट कर लेते हैं।
20 एपिसोड हैं तो उसको चलाने के लिए प्लॉट के अलावा कई सारे सब प्लॉट्स भी रखने होंगे। ऐसे में जगह भरने के लिए मेकर्स ने कई सारे बेवजह के सीक्वेंस डाल दिए हैं जो बचे हुए दर्शकों को बाहर कर देते हैं।
Ek Farzi Love Story Hindi Review : एक्टिंग भी एवरेज है
फिल्म में Anshuman Malhotra और Reem Sameer Shaikh लीड रोल में हैं। दोनों का काम ठीक-ठाक है। Mansi Taxak, Mohit Hiranandani और Abhishek Verma सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। सीरीज का डायरेक्शन Aarambhh M Singh ने किया है।
अगर आप रोमांटिक कॉमेडी देखना पसंद करते हैं या नए-नए प्यार में पड़े हैं तो वेब सीरीज देख सकते हैं और सोशल मीडिया वाले प्यार से सबक ले सकते हैं।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Match Fixing Hindi Review : बड़ी साजिशों को क्रैक करने की कोशिश लेकिन एग्जीक्यूशन की चूक भारी पड़ गई
कहानी 2007 और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है। जब तत्कालीन सरकार मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने के लिए समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में हुए बम विस्फोट के आरोप हिंदुओं पर लगाती है।
वहीं पाकिस्तान में भारत में और अधिक आतंक फैलाने की योजना बनाई जा रही है। भारत में कुछ मंत्री और शीर्ष अधिकारी पाकिस्तान के साथ मिलकर भगवा आतंक की कहानी बुन रहे हैं ताकि भारत में विपक्षी पार्टी की बढ़ती पॉपुलैरिटी को रोका जा सके।
कहानी का केंद्र कर्नल अविनाश पटवर्धन (विनीत कुमार) है, एक सम्मानित अधिकारी जो भारत भर में विभिन्न आतंकवादी हमलों और बम विस्फोटों के बीच कनेक्शन की खोज करता है। हालांकि, जब उसकी जांच एक बड़े साजिश का हिस्सा बन जाती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Fateh Hindi Review : मुद्दे से भटक जाती सोनू सूद की फिल्म, राइटिंग बेहतर हो सकती थी
फिल्म की कहानी एक फेक लोन एप के अराउंड चलती है। जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर लोन देती है। फिर इसे वसूलने के लिए उन्हें मेंटली टॉर्चर करती है।
फिल्म में सोनू सूद फतेह सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो पहले स्पाई एजेंट के रूप में काम कर चुका है। अब पंजाब में अपने गांव में रह रहा है।
एक दिन अचानक फतेह सिंह के गांव से एक लड़की लापता हो जाती है। फतेह इसकी खोज में निकलता है, जहां उसके तार पहले फेक लोन एप और फिर साइबर क्राइम सिंडिकेट से जुड़ते हैं। जिसका मुखिया रजा यानी (Nasiruddin Shah) हैं। इसके बाद की कहानी वही वायलेंस वाली है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Game Changer Hindi Review : अपन्ना के किरदार में छाप छोड़ गए राम चरण, टेक्निकल पॉइंट और डायरेक्शन भी ठीक हैं
कहानी IAS राम नंदन (Ram Charan) से शुरू होती है। जो सभी गैर कानूनी कामों पर लगाम कसने की तैयारी में है। इसमें सीएम के बेटे मोपिदेवी (SJ Suryah) पर भी कार्रवाई होती है।
सीएम सत्यमूर्ति (Srikanth) भी राम नंदन का साथ देते हैं। इसी बीच साजिश के तहत सीएम की मौत हो जाती है, और वे अपने बाद राम नंदन को सीएम बनाने की बात कह जाते हैं।
अब कहानी में कहानी राम नंदन और मोपिदेवी के बीच सत्ता के संघर्ष सामने आते हैं। साथ ही राम नंदन के पिता, अप्पन्ना (Ram Charan) की फ्लैशबैक स्टोरी भी सामने आती हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…