Drishyam 3 Ajay Upcoming : 2015 में, अजय देवगन ने विजय सालगांवकर के किरदार में बड़े पर्दे पर एंट्री की और इस थ्रिलर फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
सात साल बाद, उन्होंने Drishyam 2 में वापसी की और यह फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसी के साथ, फिल्म के तीसरे भाग का वादा किया गया था।
अब खबर आ रही है कि 2025 में अजय देवगन, डायरेक्टर अभिषेक पाठक के साथ दृश्यम 3 के लिए फिर से जुड़ रहे हैं।
Drishyam 3 Ajay Upcoming : अजय देवगन ने दी हरी झंडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने Drishyam 3 को मंजूरी दे दी है और इसे अपनी प्रियोरिटी बना लिया है। पहले अजय जुलाई/अगस्त में किसी और फिल्म की शूटिंग करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने Drishyam 3 को अपनी टॉप लिस्ट में रख दिया है।
कुछ हफ्ते पहले, अभिषेक पाठक और राइटर्स ने उन्हें Drishyam 3 की स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे सुनकर अजय काफी प्रभावित हुए।फिल्म की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स हैं, जिसने अजय को बेहद उत्साहित कर दिया है। अब वह एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Drishyam 3 Ajay Upcoming : धमाल 4, रेंजर में बिजी हैं एक्टर
Drishyam 3 से पहले अजय De De Pyaar De 2, Dhamaal 4 और Ranger की शूटिंग पूरी करेंगे। दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग पहले से चल रही है, जबकि धमाल 4 की शूटिंग मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगी और रेंजर मई 2025 से फ्लोर पर जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन 2025 के अंत तक पूरी तरह बिजी हैं। उनकी फिल्म लाइनअप में दे दे प्यार दे 2, धमाल 4, रेंजर और दृश्यम 3 शामिल हैं। अजय दर्शकों के लिए अलग-अलग जॉनर की फिल्में लेकर आ रहे हैं, जिससे उन्हें एक नया सिनेमैटिक अनुभव मिले।
Drishyam 3 Ajay Upcoming : गोलमाल 5 भी आने वाली है
दृश्यम 3 के बाद, अजय देवगन गोलमाल 5 में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी यह फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है और इसकी टाइमलाइन को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
हालांकि डायरेक्टर रोहित शेट्टी Singham Again के प्रमोशन के टाइम पर इस फिल्म के बारे में अनाउंसमेंट कर चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में पुरानी कास्ट को ही रिपीट किया जाएगा।
2025 में अजय देवगन की 4 और फिल्में रिलीज होंगी
Raid 2 : अजय देवगन की 2025 की दूसरी रिलीज रेड 2 होगी। फिल्म एक मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कास्ट में इस बार वाणी कपूर और रितेश देशमुख को भी शामिल किया गया है। रेड 2018 में रिलीज हुई थी, इसमें अजय देवगन ने इन्कम टैक्स ऑफिसर का रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी।
De De Pyaar De 2 : दे दे प्यार दे 2, अजय देवगन की इस साल रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में रकुल प्रीत का किरदार भी रिपीट होगा। वहीं आर माधवन को भी फिल्म के लिए साइन किया गया है। शैतान के बाद आर माधवन और अजय देवगन एक फिर साथ काम करेंगे। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी।
Son of Sardaar 2 : सन ऑफ सरदार, अजय देवगन की इस साल की एक और सीक्वल फिल्म होगी। इस बार फिल्म में अजय और संजय दत्त के अलावा मृणाल ठाकुर को भी कास्ट किया गया है। सन ऑफ सरदार 2012 में रिलीज हुई थी इसका सीक्वल इस साल के आखिर में या अगले साल रिलीज हो सकता है।
Drishyam 3 Ajay Upcoming
Ajay Devgn Directorial : फिल्म सिंघम अगेन के बाद अक्षय कुमार और अजय देवगन फिर एक बार एक साथ काम करने वाले हैं। लेकिन इस बार दोनों की भूमिकाओं थोड़ी सी डिफरेंट होंगी। अजय देवगन इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे, वहीं अक्षय कुमार फिल्म विकी कौशल के साथ फिल्म को लीड करेंगे।
Luv Ranjan Next : डायरेक्शन में उतरने से पहले अजय देवगन एक और बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसके लिए अजय ने Luv Ranjan के प्रोडक्शन से हाथ मिलाया है। फिल्म को Mission Mangal बनाने वाले Jagan Shakti डायरेक्ट करेंगे। इस एक्शन एडवेंचर फिल्म को अगले साल में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म की कहानी Aseem Arora और Richa Ganesh की किताब Ranger पर बेस्ड होगी। (Drishyam 3 Ajay Upcoming)
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Akshay Kumar Upcoming Movies 2025 : अक्षय कुमार इन 10 फिल्मों पर कर रहे काम, इस साल 5 आएंगी
क्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। जहां बड़े-बड़े एक्टर्स 1-2 साल में एक फिल्म पर काम कर पाते हैं। वहीं अक्षय कुमार साल भर में आधा फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर आ जाते हैं।
2025 भी अक्षय कुमार के लिए कुछ इसी तरह को होने वाला है। अब तक की अनाउंसमेंट पर नजर डाली जाए तो अक्षय कुमार की 5 फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं।
इसके अलावा वे करीब 5 और फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल तक बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती हैं। तो आइए नजर डालते हैं, अक्षय कुमार की अपकमिंग लिस्ट पर…
Upcoming Bollywood Court Room Drama: जल्दी आने वाली हैं 4 कोर्टरूम ड्रामा मूवीज, न्याय के लिए स्ट्रगल करते नजर आएंगे सितारे
तापसी पन्नू के साथ मुल्क और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाली है। यह फिल्म इन दिनों एक और फिल्म मुल्क की तरह कोर्ट रूम ड्रामा होगी। हालांकि फिल्म की कहानी और कैरेक्टर को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।
हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट को Mulk 2 नाम दिया जा सकता है। खैर कहानी जो भी हो, लेकिन ये तय है कि अनुभव इसमें भी एक सोशल मैसेज देती हुई फियरलेस स्टोरीटेलिंग के साथ नजर आएंगे। पूरी खबर पढ़िए…