Deva Hindi Review : 2013 में एक फिल्म आई थी Mumbai Police. इसमें मुंबई के कुछ पुलिस वाले अपने साथी अफसर के कातिल को पकड़ने की कोशिश करते हैं।
इस फिल्म को Rosshan Andrrews ने डायरेक्ट किया था और Prithviraj Sukumaran लीड रोल में थे।
शाहिद कपूर की Deva भी कमोबेश इसी कहानी पर बेस्ड है। दोनों फिल्मों के कई सीन एक जैसे हैं। लेकिन फिल्ममेकर्स इसे रीमेक कहने से बच रहे हैं।
Deva Hindi Review : कहानी एंग्री पुलिस वाले देवा की
देव आम्ब्रे (शाहिद कपूर) मुंबई का एक गुस्सैल और स्टार पुलिस ऑफिसर है, जो किसी से नहीं डरता। एक दिन वह खतरनाक गैंगस्टर प्रभात जाधव (Manish Wadhwa) को एनकाउंटर में मार देता है, लेकिन इसका क्रेडिट अपने सबसे अच्छे दोस्त एसीपी रोहन डिसिल्वा (Pavail Gulati) को दे देता है। कुछ समय बाद, एक सम्मान समारोह के दौरान रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
गुस्से में देव इस केस की तह तक पहुंचता है और असली गुनहगार को पकड़ लेता है> लेकिन फिर उसकी याददाश्त चली जाती है। इसके बाद की कहानी देव के इस केस को फिर से सुलझाने की जद्दोजहद करती है।
Deva Hindi Review : शानदार शाहिद, कमजोर कहानी
फिल्म की शुरुआत अच्छी हो सकती थी, लेकिन पहले ही सीन में घटिया VFX इसे बिगाड़ देते हैं। इसे इग्नोर करके आगे बढ़ें, तो शाहिद का अंदाज शुरू से ही दमदार नजर आता है। Haider वाले हेयर स्टाइल और Kabir Singh वाले गुस्से का कॉम्बो यहाँ भी दिखता है। स्टाइल, स्वैग और पुलिस वाले की पर्सनालिटी में शाहिद काफी जंचते हैं।
रोशन एंड्रयूज ने मुंबई को बहुत अच्छे से कैप्चर किया है। गेटवे ऑफ इंडिया जैसे मशहूर लोकेशन्स को छोड़कर, उन्होंने मुंबई की असली गलियों, चॉल और मार्केट जैसे इलाकों को चुना है, जो फिल्म को एक असली टच देते हैं।
फिल्म में अमिताभ बच्चन की दीवार वाली ब्लू शर्ट वाली मशहूर पेंटिंग बार-बार दिखती है, जो महज इत्तेफाक नहीं लगती। ठीक वैसे ही जैसे दीवार में अमिताभ का किरदार अपने कामों को सही मानता था, देव भी वैसा ही है।
इंटरवल तक फिल्म अच्छी लगती है, लेकिन सेकंड हाफ में मामला बिगड़ने लगता है। शाहिद ने अपनी भूमिका पूरी शिद्दत से निभाई है, लेकिन कहानी ने उनके साथ इंसाफ नहीं किया।
Deva Hindi Review : क्लाइमैक्स कमजोर, ट्विस्ट ज्यादा
इंटरवल के बाद फिल्म में इतने ट्विस्ट डालने की कोशिश की गई है कि चीजें उलझ जाती हैं। क्लाइमैक्स उतना असरदार नहीं है, जितना सोचा गया होगा।
Pooja Hegde देव की गर्लफ्रेंड और पत्रकार दिया साठये के रोल में हैं, लेकिन उनका किरदार बहुत फीका है। पवैल गुलाटी और प्रवेश राणा की परफॉर्मेंस भी औसत है।
फिल्म में थोड़ा और एक्शन होता और कम परतें होती, तो शायद ज्यादा मजा आता। अगर ट्रीटमेंट मासी है, तो कहानी को बेवजह पेचीदा बनाने की जरूरत नहीं थी। कुछ आर्क्स तो अधूरे ही छोड़ दिए गए हैं।
Deva Hindi Review : म्यूजिक और डायलॉग
फिल्म में बस एक ही गाना है—टाइटल ट्रैक, जो एनर्जी से भरपूर है। Abbas Dalal और Husain Dalal के डायलॉग ठीक-ठाक हैं।
देवा में जबरदस्त पोटेंशियल था। शाहिद कपूर ने एक ऐसा कैरेक्टर निभाया, जो हमेशा एज पर रहता है, पूरी तरह अनप्रिडिक्टेबल हो सकता था। लेकिन फिल्म खुद ही प्रिडिक्टेबल बनकर रह गई। (Deva Hindi Review)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
The Storyteller Hindi Review : सत्यजीत रे की कहानी पर बेस्ड फिल्म, डायरेक्शन अच्छा है
तारिणी (परेश रावल) एक बंगाली व्यक्ति है, जो अपने जीवन में 73 नौकरियां कर चुका है। कभी भी किसी एक में लंबे समय तक नहीं टिक सका। लेकिन कहानी सुनाने का काम ऐसा रहा है जिस पर वह हमेशा से टिका रहा है। वह कहानी सुनाता तो है लेकिन कभी लिखने में आत्मविश्वास नहीं महसूस करता।
दूसरी ओर रतन (आदिल हुसैन) अहमदाबाद का एक व्यवसायी है, जो लग्जरी सूती चादरों का व्यापार करता है ताकि वह दुनिया को अच्छी नींद दे सके, लेकिन वह खुद नींद न आने से परेशान है। राहत पाने के लिए वह एक कहानीकार को बुलाता है, ताकि वह कुछ कहानियां सुनाकर उसे शांति दिला सके और तारिणी वहां पहुंचता है। इन दोनों के साथ आते ही कहानी में ट्विस्ट और टर्न शुरू हो जाते हैं और क्लाइमेक्स तक एक बाद एक कई राज खुलते हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…
MX Player Upcoming Shows List : MX प्लेयर ने अनाउंस किए 20+ शोज, आश्रम-गुटर गू का नया सीजन; मुनव्वर-अशनीर का भी शो
अमेजन एमएक्स प्लेयर ने हाल ही में Stream Next 2025 नाम के एक इवेंट में 20-25 नए शोज की अनाउंसमेंट की है।
इस लिस्ट कुछ टाइटल तो एक दम ब्रांड न्यू है, वहीं कुछ पिछले पॉपुलर शोज के नए सीजन हैं। पुराने शोज में बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज का नया सीजन और गुटर गू जैसे शोज शामिल हैं।
वहीं नए शोज में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और बिजनेसमैन और शार्क टैंक के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर का शो भी शामिल है। इसके अलावा भी कई सारे शो आने वाले हैं तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर। पूरा आर्टिकल पढ़ें…