Debut Actors Bollywood 2024 : साल 2024 में बड़े-बड़े सितारों की कई फिल्मों ने एंटरटेनमेंट के गलियारों में चर्चा बटोरी। लेकिन कुछ ऐसे में एक्टर्स भी रहे जिन्होंने डेब्यू के साथ ही सुर्खियों में जगह बनाई।
इस आर्टिकल में जानेंगे कि इस साल किन एक्टर्स ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और इन्हें अपनी फिल्म के साथ ही क्रिटिक और दर्शकों की तारीफ मिली।
इस लिस्ट में कुछ स्टार किड और कुछ बिना बैकग्राउंड वाले एक्टर्स शामिल हैं। तो नजर डालते हैं लिस्ट पर।
Debut Actors Bollywood 2024 : Sparsh Shrivastava
साल की लीक से हटकर कन्टेंट की बात करें तो Kiran Rao की फिल्म Laaptaa ladies सबसे ज्यादा चर्चा में रही। इस फिल्म में Sparsh Shrivastava लीड रोल में नजर आए।
फिल्म में उनके कैरेक्टर और एक्टिंग की खूब तारीफ गई। स्पर्श इससे पहले Jamtara वेबसीरीज से अपना टैलेंट दिखा चुके थे।
Debut Actors Bollywood 2024 : Junaid Khan
दिग्गज एक्टर Aamir Khan के बेटे Junaid Khan ने इसी साल ओटीटी से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म Maharaj से डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ Sharvari Wagh और Jaideep Ahlawat भी नजर आए।
Debut Actors Bollywood 2024 : Pratibha Ranta
फिल्म लापता लेडीज में बतौर फीमेल लीड Pratibha Ranta नजर आईं। प्रतिभा ने फिल्म में जया का रोल प्ले किया। उनके किरदार ने लोगों की काफी तारीफ बटोरी। इसी साल प्रतिभा ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में भी काम किया।
Debut Actors Bollywood 2024 : Pashmina Roshan
ऋतिक रोशन की कजिन और म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन की बेटी Pashmina Roshan ने यंग एज लव ड्रामा Ishq Vishq Rebound से फिल्मों में कदम रखा। फिल्म में उनकी एक्टिंग और इम्प्रेसिव डांस को पसंद किया गया।
Debut Actors Bollywood 2024 : Jibraan Khan
2001 में आई करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान और काजोल के किरदार के बेटे का रोल निभाने वाले Jibraan Khan ने भी Ishq Vishq Rebound से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
Debut Actors Bollywood 2024 : Lakshya Lalwani
टीवी एक्टर lakshya lalwani ने फिल्म Kill से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म को देखकर लोगों ने कहा कि इस लेवल का एक्शन बॉलीवुड में पहले नहीं देखा गया। लक्ष्य की एक्टिंग को लेकर भी काफी चर्चा की गई।
Debut Actors Bollywood 2024 : Nitanshi Goel
लापता लेडीज से ही Nitanshi Goel ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म के अन्य दो यंग एक्टर्स की तरह नितांशी ने भी एक्टिंग के लिए काफी चर्चा बटोरी।
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
तीन पार्ट में बनेगी एनिमल, रणबीर ने खुद किया खुलासा, जानें कब होगी रिलीज
दिसंबर में ठीक एक साल पहले 2023 में सिनेमाघरों में फिल्म Animal रिलीज हुई। फिल्म में Ranbir Kapoor नजर आए और इसे Sandeep Reddy Vanaga ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म अपने खतरनाक एक्शन सीन्स और कुछ इंटीमेट सीन्स को लेकर चर्चा में रही। इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया साथ ही कुछ लोगों का इसे गुस्सा भी झेलना पड़ा। इन सबके बीच फिल्म कमर्शियली काफी हिट रही।
फिल्म के आखिर में फिल्म के सीक्वल यानी Animal Park के बारे में भी हिंट दी गई। अब रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी बड़ी अपडेट दी है। पूरी खबर पढ़ें…
Pushpa 2 Hindi Review : इतने शोर वाली फिल्म में जोर कितना है, जानने के लिए रिव्यू पढ़िए
पुष्पा अब तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम बन गया है वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी ताकत फैला रहा है।
पहले पार्ट की तरह पुलिस ऑफिसर शेखावत एक बार फिर पुष्पा के लिए चुनौती बना हुआ है। वह पुष्पा के काले धंधे को पकड़ने और उसे दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इन सब के बीच पुष्पा को इस बार फैमिली फ्रंट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण उसका बड़ा भाई है लेकिन भतीजी कावेरी के लिए पुष्पा के मन में बहुत प्यार है। फिल्म का ज्यादातर प्लॉट मुख्य रूप से पुष्पा और शेखावत के क्लैश पर डिपेंड करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…