Crime Beat Hindi Review : क्राइम बीट सिर्फ एक और क्राइम ड्रामा नहीं है। यह पत्रकारिता की दुनिया, सत्ता और सच्चाई के बीच के धुंधले अंतर को दिखाने की कोशिश करता है।
Sudhir Mishra और Sanjeev Kaul के निर्देशन में बनी यह 8-एपिसोड की सीरीज Saqib Saleem और Rahul Bhat के दमदार अभिनय के साथ आती है। हालांकि, इसमें कुछ कमियां भी हैं, जिससे यह पूरी तरह से प्रभावशाली नहीं बन पाती।
Crime Beat Hindi Review : कहानी क्या है?
यह कहानी Abhishek Sinha (Saqib Saleem) नाम के एक महत्वाकांक्षी युवा पत्रकार की है, जो वाराणसी से दिल्ली के बड़े मीडिया हाउस में अपना नाम बनाने आता है। उसे क्राइम बीट की जिम्मेदारी मिलती है और इसी दौरान उसकी मुलाकात Binny Chaudhary नाम के एक किडनैपर से होती है। जब उसे इस केस में एक बड़ा स्कूप मिलता है, तो वह इसे अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बनाने के लिए हर संभव कोशिश करता है।
दूसरी ओर, Binny Chaudhary, जो पहले अफगानिस्तान में छिपा था, अब अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दिल्ली लौट आया है। वह एक नया जीवन शुरू करना चाहता है और Commonwealth Games Scam 2010 को उजागर करने की योजना बनाता है। लेकिन DCP Uday (Rajesh Tailang) के साथ उसकी टकराव वाली कहानी एक अलग मोड़ लेती है।
Crime Beat Hindi Review : क्या सीरीज असर छोड़ती है?
सीरीज तेजी से आगे बढ़ती है लेकिन कई जगह यह कम रियल और ओवरड्रामेटिक लगती है। यह गहराई से पत्रकारिता की पड़ताल करने के बजाय इसे सिर्फ सनसनीखेज बनाने पर फोकस करती है।
Abhishek Sinha और उनके मेंटर Aamir Akhtar (Danish Husain) के बीच का रिश्ता मजबूरन गढ़ा हुआ लगता है, जिससे यह कहानी का कमजोर हिस्सा बन जाता है।
Saqib Saleem ने अपने किरदार को दमदार बनाने की कोशिश की है, लेकिन एक पत्रकार की बारीकियां निभाने में वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाते। उनका किरदार सिर्फ फ्रंट-पेज की बाइलाइन पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, जिससे वह वास्तविक पत्रकार से ज्यादा एक स्वार्थी व्यक्ति लगते हैं।
Maya Mathur (Saba Azad), जो Abhishek Sinha की प्रतियोगी हैं, उनकी भूमिका भी अधूरी सी लगती है। उनका किरदार उतना प्रभावशाली नहीं बन पाया, जितना हो सकता था।
Crime Beat Hindi Review : कौन सा किरदार सबसे बेहतर है?
Rahul Bhat, जिन्होंने Binny Chaudhary का किरदार निभाया है, शो के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उनके किरदार में गहराई है और वह अपने दृश्यों में असर छोड़ते हैं।
उनके साथ Sai Tamhankar, जो Archana Pandey की भूमिका में हैं, ने भी शानदार काम किया है। दोनों का ऑन-स्क्रीन तालमेल कहानी में इमोशनल और ड्रामेटिक लेयर्स जोड़ता है।
Crime Beat Hindi Review : क्या देखनी चाहिए?
अगर आप क्राइम और पत्रकारिता पर बनी कहानियों में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप इसे एक बार देख सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ और असली और दमदार कंटेंट चाहते हैं, तो यह थोड़ा निराश कर सकती है।
Sudhir Mishra के निर्देशन में बनने वाली फिल्मों और सीरीज में जो बेबाकी और निडरता होती है, वह यहां मिसिंग लगती है। कहानी को थोड़ा और वास्तविक और गहराई से पेश किया जाता तो यह ज्यादा असरदार हो सकती थी।
‘Crime Beat’ को Sanjeev Kaul ने को-डायरेक्ट किया है और यह अभी Zee5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Oops Ab Kya Hindi Review : इमोशन का रोलरकोस्टर है, किरदार और डायरेक्टर परेशान करते हैं; टॉपिक ज्यादा फ्रेश नहीं है
सीरीज चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। रूही (Shweta Basu Prasad), समर (Aashim Gulati), ओमकार (Abhay Mahajan), और अलीशा (Amy Aela)। कहानी शुरू होती है जब रूही रूटीन चेकअप के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाती है।
लेकिन एक गलती के कारण, उसे गलती से IVF के जरिए गर्भवती कर दिया जाता है। बाद में पता चलता है कि बच्चे का जैविक पिता रूही का बचपन का क्रश, समर है, जो डॉक्टर का सौतेला भाई भी है।
जैसे-जैसे रूही इस अनपेक्षित मोड़ को स्वीकार करती है और बच्चे को रखने का फैसला करती है, उसे अपने प्रेम संबंध में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ओमकार के साथ, जिससे वह जल्द ही शादी करने वाली है। अब, उसे इस नई नियति का सामना करना है जो कभी उसके जीवन की योजना का हिस्सा नहीं था। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Chhaava Hindi Review : रियलिटी की कमी लगती है; एक तरफ झुकाव भी, मास सिनेमा बनाने के चक्कर में पिच्चर उलझ गई
फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी की मृत्यु से शुरू होती है। इसके बाद फिल्म की कहानी बुरहानपुर पर मराठों के आक्रमण पर फोकस करती है। इस घटना के बाद से शुरू होता है औरंगजेब और संभाजी के बीच जोर आजमाइश का खेल, जो ढाई घंटे की मूवी के क्लाइमेक्स में खत्म होता है।
फिल्म मुगल दरबार में ए.आर. रहमान के अरबी संगीत के साथ शुरू होती है। कुछ मिनटों की बातचीत और औरंगजेब से परिचय के बाद कहानी हमें बुरहानपुर ले जाती है, जहां लगभग आधे घंटे का वॉर सीक्वेंस आता है।
कहानी में इतने जल्दी आने वाला वॉर सीक्वेंस दर्शकों को उलझा देता है। इसकी ड्यूरेशन भी इतनी लंबी है कि दर्शक बोर होने लगता है। इसी बीच शेर से लड़ाई वाला सीन भी गहरी छाप नहीं छोड़ पाता। पूरा रिव्यू पढ़िए…