Crazxy Hindi Review : आजकल, जब लोगों का ध्यान जल्दी भटक जाता है। इसके बाद भी Girish Kohli और Sohum Shah ने Crazxy फिल्म बनाई जो एक ही किरदार पर फोकस करती है।
फिल्म 90 मिनट तक आपको बांधे रखती है, लेकिन इसमें वो तेज रफ्तार रोमांच नहीं मिलता, जिसकी उम्मीद थी। आइए थोड़ा सा डिटेल में जानते हैं।
Crazxy Hindi Review : फिल्म की कहानी कैसी है
कहानी Dr. Abhimanyu Sood की है, जो एक असफल सर्जरी के बाद मुकदमेबाजी में फंसे हुए हैं। उनका करियर दांव पर लगा है, तभी उन्हें एक फोन आता है—उनकी बेटी का अपहरण हो गया है। ट्विस्ट यह है कि उन्होंने उसे सालों पहले छोड़ दिया था क्योंकि वह Down Syndrome से पीड़ित थी।
पहले तो वह इसे मजाक समझते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास होता है कि मामला गंभीर है। इसके बाद, वह अपनी बेटी को बचाने के लिए निकल पड़ते हैं। कहानी अच्छी तरह आगे बढ़ती है, लेकिन क्लाइमैक्स उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता और फिल्म खत्म होते ही अधूरापन महसूस होता है।
Crazxy Hindi Review : किरदारों को कम लेकिन दमदार वेटेज
फिल्म में Tinnu Anand, Shilpa Shukla और Nimisha Sajayan जैसे उम्दा एक्टर्स हैं, लेकिन उनका रोल सिर्फ वॉयसओवर तक सीमित है। हालांकि, यह स्टोरी को और दिलचस्प बना देता है, मानो आप उनकी बातचीत को छुपकर सुन रहे हों। फिल्म में कार सिर्फ एक व्हीकल नहीं, बल्कि कहानी का अहम हिस्सा बन जाती है, जो Abhimanyu के अंदर की बेचैनी और टेंशन को दिखाती है।
कुछ सीन्स फिल्म को ऊंचे लेवल पर ले जाते हैं। एक यादगार मोमेंट तब आता है जब Abhimanyu अपनी बेटी को बचाने दौड़ रहे होते हैं और उनकी कार का टायर पंचर हो जाता है।
इसी बीच, किडनैपर बताता है कि उनकी बेटी को Panic Attack आ रहा है। इस टेंशन भरे माहौल में, Abhimanyu न सिर्फ किडनैपर को उसे शांत करने का तरीका बताते हैं, बल्कि अपने जूनियर डॉक्टर को वर्चुअली सर्जरी में गाइड भी करते हैं—वो भी एक ही वक्त में!
एक और दमदार सीन तब आता है जब Abhimanyu ट्रैफिक में फंस जाते हैं। उनकी घबराहट इतनी असली लगती है कि ऑडियंस भी बेचैन हो जाती है।
Crazxy Hindi Review : तुम्बाड़ से तुलना ?
Tumbbad के बाद, Sohum Shah फिर से साबित करते हैं कि वह सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि शानदार प्रोड्यूसर भी हैं। वह नए और यूनिक कंटेंट को बढ़ावा देने का साहस रखते हैं। साथ ही, फिल्म में उनका लुक भी इम्प्रेसिव है।
म्यूजिक भी फिल्म का मजबूत पॉइंट है। इसमें Kallu Mama जैसे पुराने गानों को Kishore Kumar के गानों के साथ मिलाया गया है, जिससे स्टोरी का इम्पैक्ट और गहरा हो जाता है।
Crazxy Hindi Review : देखे या नहीं ?
आजकल ऑडियंस थिएटर में जाने से पहले बहुत सोचती है, इसलिए Crazxy को बड़ी हिट बनने में मुश्किल हो सकती है। लेकिन अगर आप इसके हल्के मेलोड्रामैटिक एंड को नजरअंदाज कर सकते हैं, तो यह एक अच्छी और तेज रफ्तार थ्रिलर है, जिसे देखने में मजा आएगा।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Suzhal 2 Hindi Review : पहले सीजन जैसा जादू नहीं; बांधकर रखने में नाकाम, साउथ के फैन हैं तो देखिए
सीजन 2 की शुरुआत Kalipattinam से होती है, जहां Nandini (Aishwarya Rajesh) को अपनी बहन के अपराधी की हत्या के आरोप में जेल में दिखाया गया है। इस हत्या में उसने SI Sakkarai (Kathir) की सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था।
Nandini का केस लड़ रहे वकील Chellappa (Lal) की अचानक रहस्यमय तरीके से हत्या हो जाती है। इस मर्डर केस में Muthu (Gouri Kishan) को संदिग्ध पाया जाता है, लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आता है—अलग-अलग शहरों से सात और लड़कियां सामने आती हैं और हत्या की जिम्मेदारी लेती हैं!
अब सवाल यह है कि असल हत्यारा कौन है? ये लड़कियां कौन हैं? इनका आपस में क्या कनेक्शन है? पूरा रिव्यू यहां पढ़िए…
Dil Dosti Aur Dogs Hindi Review : एक प्यारी लेकिन अधूरी फिल्म, पेट्स से लगाव रखतें है तो देख सकते हैं
फिल्म की कहानी गोवा में सेट की गई है, जहां अलग-अलग किरदार अपने-अपने संघर्षों से जूझ रहे हैं और उनकी ज़िंदगी में कुत्तों की खास जगह है। एक शादीशुदा जोड़ा, जो लंबे समय से बच्चा पैदा करने के लिए संघर्ष कर रहा था, एक मादा कुत्ते को गोद लेता है और जब वह गर्भवती हो जाती है, तो उन्हें उसमें अपनी अधूरी खुशी नजर आने लगती है।
वहीं, एक होटल मैनेजर, जो गलती से एक कुत्ते को नुकसान पहुंचाता है, अपनी भूल सुधारने के लिए उस पर अपना प्यार लुटाने लगता है। इस बीच, वह एक महिला से प्रेम करने लगता है, जो अनाथ कुत्तों को गोद लेने में मदद करती है।
कहानी में एक छोटी लड़की भी है, जो अपने गुमशुदा कुत्ते को खोजने के मिशन पर निकलती है। इस सफर में उसकी अपने सौतेले पिता से दूरी कम होने लगती है और दोनों के रिश्ते में गर्माहट आ जाती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…