Bougainvillea Hindi Review : मलयालम फिल्ममेकर Amal Neerad को उनकी फिल्मों बेहतर विजुअल डिजाइनिंग और तकनीक खूबियों के लिए जाना जाता है।
वे Iyobinte Pusthakam, Varathan और Bheeshma Paravam जैसी फिल्मों में अपने इस टैलेंट को दिखा चुके हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म Bougainvillea में भी ये चीजें देखने को मिलती है।
इस फिल्म में Kunchacko Boban, Jyothirmayi और Fahadh Faasil लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को साइकोलॉजिकल थ्रिलर वाली कैटेगरी में रखा जा सकता है।
Bougainvillea Hindi Review : कहानी इन्वेस्टीगेशन वाली
Bougainvillea डॉ रॉयस यानी कुंचको बोबन और उनकी पत्नी रीतू यानी ज्योतिर्मयी की कहानी है जो इडुक्की के पहाड़ी इलाके में रहते हैं।
आठ साल पहले हुए एक्सीडेंट के चलते रीतू को भूलने की बीमारी है। वह केवल बोगनविलिया के फूलों को देखती रहती है और उनका चित्र बनाती रहती है। उसके रोजमर्रा के जीवन में उसकी मदद उसका पति रॉयस और नौकरानी रेमा यानी श्रीनू करती है।
रीतू अपने जिंदगी पर नजर रखने और कल्पना तथा रियलिटी में फर्क करने के लिए वॉयस रिकॉर्डिंग, फोटो और नोट्स का सहारा लेती है।
इसी बीच एसीपी डेविड कोशी एक दिन एक लापता लड़की की खोज के सिलसिले में इस घर तक पहुंचते हैं। लड़की का मामला सुलझाते-सुलझाते रीतू से जुड़े कुछ रहस्य भी सामने आने लगते हैं। इन्हें जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
Bougainvillea Hindi Review : इस नॉवेल पर बेस्ड है स्टोरी
Bougainvillea की कहानी को 2019 के उपन्यास Ruthinte Lokam या Ruth’s world से एडॉप्ट किया गया है। इस फिल्म में बदलने का काम Lijo Jose ने किया है।
फिल्म का प्लॉट एक इन्वेस्टीगेशन थ्रिलर जैसा है, हालांकि की फिल्म की कहानी एकदम नई नहीं है। पहला हाफ रोचक है, अच्छे पेस पर चलता है और दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन दूसरे भाग में कहानी पटरी से उतर जाती है, जो अच्छे खासे बिल्ड को खराब करने जैसा लगता है।
हालांकि डायरेक्टर इसके बाद भी कहानी में सस्पेंस को बनाकर रखा है। फिल्म का मुख्य हिस्सा रीतू की मेमोरी पर टिका है लेकिन डायरेक्शन ने इस बेझिल या बोरिंग नहीं बनने दिया है।
Bougainvillea Hindi Review : टेक्टिनकल पार्ट पॉजिटिव है
फिल्म का टेक्निकल पार्ट मजबूत है जिसके बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं। बेहतर सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग भी इसी का हिस्सा हैं। फिल्म का BGM भी पॉजिटिव हिस्सा है।
एक्टिंग की बात की जाए तो ज्योतिर्मयी 11 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अच्छी फिल्म चुनी है और बेहतर काम किया है।
Bougainvillea Hindi Review : फहाद का किरदार कमजोर
रॉयस के रूप में कुंचको बोबन की एक्टिंग भी ठीक है लेकिन उनके किरदार का सेटअप फिल्म को थोड़ा कमजोर करता है। फहाद फासिल का किरदार और बेहतर ढंग से डेवलप किया जा सकता था। हालांकि उनकी एक्टिंग इस कमी को पूरा कर देती है।
कुल मिलाकर Bougainvillea अच्छे बिल्ड अप के साथ आई है लेकिन दूसरा हाफ फिल्म को कमजोर बनाता है। ऐसे में फिल्म सस्पेंस का फुल पैकेज नहीं बन पाता।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
दिसंबर का दूसरा वीकेंड ओटीटी के नाम, इन दो पॉपुलर शो के नए सीजन आएंगे
दिसंबर महीने का दूसरा हफ्ता ओटीटी के नाम रहने वाला है। इस हफ्ते तीन बड़े टाइटल प्रीमियर होने वाले हैं। इनमें से दो शो के नए सीजन आएंगे।
वहीं बात करें थिएटर की तो पुष्पा 2 के रिलीज इन दिनों धूम मचा रही है। ऐसे में कोई भी बड़ा रिलीज थिएटर में नहीं आने वाला है। हालांकि जीरो से रीस्टार्ट चुनिंदा थिएटर में आएगी।
तो आइए नजर डालते हैं इस वीकेंड की रिलीज लिस्ट पर।
तीन पार्ट में बनेगी एनिमल, रणबीर ने खुद किया खुलासा, जानें कब होगी रिलीज
दिसंबर में ठीक एक साल पहले 2023 में सिनेमाघरों में फिल्म Animal रिलीज हुई। फिल्म में Ranbir Kapoor नजर आए और इसे Sandeep Reddy Vanaga ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म अपने खतरनाक एक्शन सीन्स और कुछ इंटीमेट सीन्स को लेकर चर्चा में रही। इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया साथ ही कुछ लोगों का इसे गुस्सा भी झेलना पड़ा। इन सबके बीच फिल्म कमर्शियली काफी हिट रही।
फिल्म के आखिर में फिल्म के सीक्वल यानी Animal Park के बारे में भी हिंट दी गई। अब रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी बड़ी अपडेट दी है। पूरी खबर पढ़ें…
Pushpa 2 Hindi Review : इतने शोर वाली फिल्म में जोर कितना है, जानने के लिए रिव्यू पढ़िए
पुष्पा अब तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम बन गया है वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी ताकत फैला रहा है।
पहले पार्ट की तरह पुलिस ऑफिसर शेखावत एक बार फिर पुष्पा के लिए चुनौती बना हुआ है। वह पुष्पा के काले धंधे को पकड़ने और उसे दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इन सब के बीच पुष्पा को इस बार फैमिली फ्रंट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण उसका बड़ा भाई है लेकिन भतीजी कावेरी के लिए पुष्पा के मन में बहुत प्यार है। फिल्म का ज्यादातर प्लॉट मुख्य रूप से पुष्पा और शेखावत के क्लैश पर डिपेंड करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…