Bollywood Upcoming Zombie Movies : बॉलीवुड हमेशा से बड़ी कहानियों पर फिल्म बना रहा है। अब इंडस्ट्री में एक नई और अप्रत्याशित जंग छिड़ चुकी है जॉम्बी एक्शन फिल्मों की।
ये कॉम्पटिशन Hrithik Roshan, Ranveer Singh और Kartik Aaryan के बीच चल रहा है। बॉलीवुड की पहली मेगा-बजट जॉम्बी फिल्म को लेकर इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच एक ‘साइलेंट वॉर’ चल रही है।
बॉलीवुड में कंटेंट ओवरलैप कोई नई बात नहीं है। हाल ही में, SonyLIV की सीरीज The Waking of a Nation और Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 दोनों जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटनाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई हैं। इसी तरह, Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म और Mohit Suri की रोमांटिक ड्रामा में भी समानताएं हैं। लेकिन अब मामला और भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि तीन सुपरस्टार्स एक ही जॉनर में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं।
Bollywood Upcoming Zombie Movies : Hrithik Roshan की ‘I Am Legend’ रीमेक
Hrithik Roshan ने इस जॉम्बी दौड़ में सबसे बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने हॉलीवुड की हिट फिल्म I Am Legend के राइट्स 12 करोड़ रुपये में खरीदे हैं और इसे अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बना रहे हैं। खबरों के मुताबिक, Kill के डायरेक्टर Nikhil Bhat इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट कर सकते हैं। लेकिन Krrish 4 इस फिल्म के रास्ते में रोड़ा बन सकती है। फिलहाल, इस फिल्म की प्रोडक्शन टाइमलाइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
Bollywood Upcoming Zombie Movies : Ranveer Singh का पोस्ट-अपोकैलिप्टिक प्लान
Ranveer Singh भी इस जॉनर में हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वे अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी के जरिए एक जॉम्बी एक्शन फिल्म डेवलप कर रहे हैं। इसे इस साल के अंत में अनाउंस किया जाएगा। Ranveer पहले से ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें Aditya Dhar के निर्देशन में बन रही पौराणिक एक्शन-ड्रामा भी शामिल है।
Bollywood Upcoming Zombie Movies : Kartik Aaryan की जॉम्बी फिल्म
Kartik Aaryan भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। उन्होंने Bhushan Kumar की T-Series से हाथ मिलाया है और इस जॉनर में कुछ ऐसा नया लाने की कोशिश कर रहे हैं जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं हुआ। उनका लक्ष्य है लेकिन क्या वे Hrithik और Ranveer को पीछे छोड़ पाएंगे।
Bollywood Upcoming Zombie Movies : बॉलीवुड की ‘साइलेंट वॉर’
ट्रेड इनसाइडर के मुताबिक, “यह सिर्फ तीन सुपरस्टार्स के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि उनकी मैनेजमेंट टीम्स के बीच भी एक स्ट्रगल है। दिलचस्प बात यह है कि तीनों अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व एक ही टैलेंट एजेंसी, Collective Artists Network, कर रही है। हो सकता है कि इस एजेंसी ने इस कॉम्पिटिशन को हवा दी हो, क्योंकि जैसे ही एक सुपरस्टार जॉम्बी फिल्म करने की योजना बना रहा था, बाकी ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिए।
Bollywood Upcoming Zombie Movies : कौन होगा बॉलीवुड का जॉम्बी किंग?
फिलहाल, इन तीनों अभिनेताओं के प्रोजेक्ट्स शुरुआती स्टेज में हैं, लेकिन Hrithik की फिल्म सबसे ज्यादा आगे बढ़ी हुई लगती है। Ranveer और Kartik की फिल्में अभी आइडिया स्टेज पर हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है, “जॉम्बी फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए शानदार लेखन, दमदार निर्देशन और बड़े बजट की जरूरत होती है। देखते हैं कि कौन इस दौड़ में सबसे आगे निकलता है और क्या वाकई ये फिल्में स्क्रीन तक पहुंचती हैं।”
Bollywood Upcoming Zombie Movies : अभी किन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं तीनों स्टार्स
जबकि जॉम्बी फिल्मों की इस रेस में हर कोई अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, तीनों सुपरस्टार्स अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं। Hrithik Roshan War 2 में Jr. NTR के साथ एक धांसू डांस-ऑफ सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। Ranveer Singh Aditya Dhar की जासूसी थ्रिलर Dhurandhar में बिजी हैं। वहीं, Kartik Aaryan Anurag Basu की रोमांटिक ड्रामा में साउथ सुपरस्टार Sreeleela के साथ नजर आएंगे।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए….
This Week Hindi Release : इस हफ्ते थिएटर में रिलीज होंगी दो बड़ी फिल्में, ओटीटी पर भी 4 बड़े टाइटल
मार्च का यह हफ्ता एंटरटेनमेंट प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। बड़े पर्दे पर ऐतिहासिक जंग से लेकर इमोशनल फैमिली ड्रामा और ओटीटी पर पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर हाई स्टेक्स डॉक्यूमेंट्री हर तरह का मसाला हाजिर है।
इस हफ्ते की फिल्मों और वेब कंटेंट में दमदार कहानियां, बेहतरीन परफॉर्मेंस और नए एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिलेंगे। तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और देखिए इस हफ्ते की सबसे चर्चित रिलीज की लिस्ट। पूरा आर्टिकल यहां पढ़िए…
Emraan Hashmi Upcoming Movies : एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर प्रोजेक्ट्स, पुराने वाले इमरान लौट रहे हैं
बॉलीवुड के करिश्माई अभिनेता Emraan Hashmi, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस और आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
एक्शन से भरपूर फिल्मों और वेब सीरीज की उनकी आगामी लाइनअप को लेकर फैंस बेहद एक्साइटिंग है। खास बात यह है कि Emraan Hashmi और Vishesh Films की जोड़ी फिर से एक साथ आ रही है, जिसने उनके करियर के गोल्डन पीरियड को लेकर आई थी। पूरा आर्टिकल पढ़िए…