Beer Biceps Latent Controversy : Beer Biceps के नाम से मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं।
रणवीर हाल ही में कॉमेडियन Samay Raina के शो India Got Latent में बतौर जज शामिल हुए थे। जहां दिए एक बयान को लेकर उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।
Beer Biceps Latent Controversy : क्या है पूरा मामला
हाल ही में समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंडियाज गॉट लेटेंट का लेटेस्ट एपिसोड रिलीज किया। इस एपिसोड में रणवीर और समय के साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखिजा (द रेबेल किड) जैसे कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद थे।
इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए कहा कि Would you rather watch your parents have sex every day for the rest of your life or join in once and stop it forever.
इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया लोगों इसे भद्दा बताते हुए रणवीर की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी है।
रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा, “मेरी बात न सिर्फ गलत थी, बल्कि मजेदार भी नहीं थी। मजाक करना मेरी ताकत नहीं है। मैं माफी मांगता हूं।”
Beer Biceps Latent Controversy : महाराष्ट्र के सीएम ने भी दिया बयान
इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कुछ कहा। उन्होंने बताया कि भले ही उन्होंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन उन्हें बताया गया है कि यह बहुत अश्लील था। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो कोई भी अच्छे व्यवहार की सीमा तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई के दो वकीलों ने रणवीर और दूसरे कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने मुंबई पुलिस प्रमुख विवेक फलसनकर और महाराष्ट्र महिला आयोग को चिट्ठी लिखकर बताया कि शो में की गई बातें औरतों की बेइज्जती करती हैं और इस पर कुछ करना चाहिए।
Beer Biceps Latent Controversy : नीलेश मिश्रा के बयान से गर्माया मामला
पत्रकार और गीतकार Neelesh Misra ने ने कहा कि यह सामग्री बड़ों के लिए नहीं मार्क की गई है और यूट्यूब के सिस्टम से कोई भी बच्चा आसानी से इसे देख सकता है। उन्होंने यूट्यूब और दर्शकों द्वारा ऐसी बातों को आम बनाने की आदत पर भी चिंता जताई।
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मामले में कहा कि इसे क्रिएटिविटी के नाम पर सही नहीं माना जा सकता। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना को गलत बताया और सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक्शन की मांग की।
यह पहली बार नहीं है जब समय रैना का शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” विवादों में आया है। पिछले हफ्ते, अरुणाचल प्रदेश की एक प्रतियोगी के कुत्ते के मांस पर की गई बात को लेकर भी केस दर्ज हुआ था।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Mamta Kulkarni Biography Hindi : साध्वी बनने से पहले कंट्रोवर्सी का रह चुकीं हिस्सा, टॉपलेस फोटोशूट से लेकर ड्रग तक में फंसी
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ममता कुलकर्णी ने साध्वी की दीक्षा ली है।
दीक्षा के बाद अब ममता कुलकर्णी संन्यास लेकर परिवार और रिश्तों-नातों से दूर रहेंगी। दीक्षा के बाद उन्हें यमाई ममता नंदगिरी नाम दिया गया है। वहीं किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि भी दी है।
उन्होंने दीक्षा के बाद कहा है कि वे 23 साल से तपस्या कर रही हैं। अब उनका दीक्षा लेना और महामंडलेश्वर बनना किसी खिताब जैसा है। ममता ने 2000 में चैतन्य गगनगिरी गुरु नाथ से दीक्षा ली थी।
ये तो हुई ताजा खबर लेकिन इससे पहले भी ममता अपने बॉलीवुड करियर और कंट्रोवर्सीज को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। तो आइए जानते हैं उनके करियर के बारे में।
Saif Ali Khan : सैफ की पिता का भी हुआ था जानलेवा एक्सीडेंट, एक आंख से भारतीय क्रिकेट टीम को जिताए कई मैच
15-16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में ही उन पर हमला हो गया। एक अज्ञात शख्स ने उनके घर में घुसकर उन चाकू से 6 वार किए।
हालांकि इलाज के बाद उनकी हालत खतरे बाहर बताई गई। उन्हें रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोट आई है। इसके बाद से ही मीडिया में सैफ अली खान काफी चर्चा में हैं।
सैफ की तरह उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी का सामना भी एक बार मौत से हो गया था। उनका खतरनाक एक्सीडेंट हो गया जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। जानेंगे इस घटना को भी लेकिन उसे पहले जानते हैं, सैफ के परिवार को थोड़ी सी हिस्ट्री। पूरा आर्टिकल पढ़ें…