Baby John Hindi Review : साल के सबसे बड़े वीकेंड में से एक क्रिसमस पर बॉलीवुड की तरफ से फिल्म वरुण धवन की फिल्म Baby John को उतारा गया है।
फिल्म 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है, इसमें थलापति विजय नजर आए थे, फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था। इस बार फिल्म को एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं कलिस से ने इसे डायरेक्ट किया है।
वरुण की तरफ नजर डाली जाए तो वे कॉमेडी से हटकर पहली बार फुल फ्लैज एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं। तो उनके एक्शन पर लोगों का क्या रिएक्शन है आइए जानते हैं।
Baby John Hindi Review : कहानी में नया जैसा कुछ नहीं है
फिल्म की कहानी बेबी जॉन से स्टार्ट होती है। जो अपनी बेटी खुशी के साथ केरल में रहता है। इसी बीच एक दिन एक पुलिस वाला उसे सत्या कहकर बुलाता है और यहीं से बैक स्टोरी का खुलासा होता है।
कहानी 6 साल पहले पहुंचती है जहां हमारी मुलाकात एसीपी सत्या वर्मा से होती है। यहां एसीपी के पास एक केस आता है जिसमें पॉवरफुल मैन नानाजी का बेटा एक लड़की का रेप करके हत्या कर देता है। आगे क्या होगा और सत्या, बेबी जॉन कैसे बना यही फिल्म की कहानी है।
Baby John Hindi Review : पहला हाफ कमजोर, दूसरा ठीक है
पहले आधे पौने घंटे फिल्म और उसकी कहानी बुरी तरह से चूकती सी नजर आती है। फिल्म का ये हिस्सा बाप और बेटी की बीच के बॉन्ड को दिखाता है, जो बेबी जॉन को मास एंटरटेनर समझ कर देख रही ऑडियंस के लिए लगभग बेझिल है।
इंटरमिशन की तरफ बढ़ते हुए फिल्म में थोड़ा सा पेस आता है और फिल्म का पहला हाफ शुरुआत से बेहतर पिच पर खत्म होता है। दूसरे हाफ में जैकी श्रॉफ की एंट्री प्लॉट में एनर्जी भरती है। बीच-बीच में राजपाल यादव की कॉमेडी दर्शकों को बांधने की कोशिश करती है।
फिल्म की लेंथ खत्म होने से कुछ देर पहले ही सलमान खान की फिल्म में एंट्री होती है। उम्मीद के मुताबिक थिएटर सीटियों से भर जाता है। सलमान कुछ हाथ पैर चलाते हैं और 2-4 हल्के फुल्के जोक फेंकते है, इसके बाद फिल्म खत्म होती है।
Baby John Hindi Review : एक्शन अच्छा, कहानी चूक गई
बेबी जॉन एक बढ़िया एक्शन एंटरटेनर हो सकती थी अगर इस पर रीमेक की छाप न लगी होती। फिल्म के एक्शन सीन्स जोरदार हैं, इसके साथ पीछे बजता BGM भी माहौल बनाने का काम करता है।
लेकिन फिल्म को ओरिजनल से सीन बाय सीन कॉपी किया गया जिसके चलते इसकी कहानी में नयापन देखने को नहीं मिलता है। जहां फिल्म थेरी को कॉपी करना छोड़ती है, वहां हमें जवान के रेफरेंस मिलने लगते हैं।
Baby John Hindi Review : वरुण धवन का काम ठीक है
वरुण धवन का एक्शन अवतार ठीक लगता है। उन्होंने अपने किरदार को इस बार तो ठीक ढंग से निभाया है। जैकी श्रॉफ विलेन के रूप में सही लगे हैं, लेकिन ये किरदार उनका बेस्ट नहीं निकाल सका है।
वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के कैरेक्टर से ज्यादा डेप्थ तो चाइल्ड एक्ट्रेस जयाना को मिली है। ऐसे में उनकी परफॉर्मेंस की नाप-तौल करना बेमानी है।
कुल मिलाकर मेकर्स भूल गए थे कि अब ये वो हिंदी ऑडियंस नहीं है जो रीमेक को इंजॉय करती थी, अब ऑडियंस बदल चुकी है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Outhouse Hindi Review : दुनिया से आउट हाउस हो चुके लोगों की कहानी, अच्छी एक्टिंग के लिए देखें
कहानी आदीमा यानी शर्मिला टैगोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्यार करने वाली दादी है जो अपने पोते नील (Zihan Hoder) की देखभाल करती है, जबकि उसके माता-पिता दूर रहते हैं।
उनका शांत जीवन तब बाधित होता है जब नील का प्यारा कुत्ता, पाब्लो, गायब हो जाता है और उनके पड़ोसी नाना (मोहन आगाशे) के पास शरण लेता है, जो एक छोटे से अपार्टमेंट में रहने वाला अकेले रहने वाले बुजुर्ग हैं।
आदीमा और नील पाब्लो को वापस लाने के लिए निकल पड़ते हैं, जो न केवल उनके जीवन बल्कि नाना के जीवन को भी बदल देता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Vanvaas Hindi Review : पुरानी कहानी के साथ स्लो स्क्रीनप्ले, इमोशन से कमी से जूझती फिल्म
नाना पाटेकर एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं जिनकी पत्नी का निधन हो गया है और वे डिमेंशिया से पीड़ित हैं। उनके बच्चे उन्हें वाराणसी में छोड़ देते हैं और उन्हें मृत घोषित कर देते हैं ताकि उनकी संपत्ति हड़प सकें।
बनारस में उन्हें वीरू यानी उत्कर्ष शर्मा मिलता है जो न सिर्फ उनकी देखभाल करता है बल्कि उनके बच्चों से मिलवाने में भी मदद करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…