Baaghi 4 : एक्टर Tiger Shroff की पॉपुलर फ्रेंचाइजी Baaghi की चौथी किस्त Baaghi 4 की अनाउंसमेंट कर दी गई है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म Baaghi 3 को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में इस बार फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के डायरेक्टर को बदल दिया है। इस बार फिल्म के डायरेक्शन का काम कन्नड़ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर को सौंपा गया है।
Baaghi 4 में दिखा टाइगर का खूनी अवतार
फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया है। पोस्टर में टाइगर कमोड पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में बड़ा सा चाकू है वहीं दूसरे हाथ में शराब की बोतल है। वहीं मुंह में वे सिगरेट फंसाए हुए हैं।
इसके अलावा उनके सामने दो लोग मरे पड़े हैं। दीवारों पर खून के दाग नजर आ रहे हैं। सिक्स पैक एब्स बॉडी के साथ टाइगर के कपड़े भी खून से सने नजर आ रहे हैं। दीवार खोद कर बागी 4 लिखा गया है। पोस्टर पर This Time He is Not The same टैगलाइन भी दी गई।
टैगलाइन यह बताने की कोशिश कर रही है कि रॉनी एक बार फिर बदला लेना लौट रहा है लेकिन अलग अंदाज में। हालांकि पोस्टर को देखकर Ranbir कपूर के Animal Park वाले लुक की और Suriya के रोलेक्स वाले लुक की याद आ रही है।
ये होंगे Baaghi 4 के Director
Baaghi 4 के डायरेक्शन का काम Kannada इंडस्ट्री के डायरेक्टर A Harsha को सौपा गया है। उन्हें Birugaali, Chingari, Bhajarangi, Bhajarangi 2, Anjani Putra, और Vedha जैसी खतरनाक एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है।
A Harsha ने साल 2007 में फिल्म डायरेक्शन में कदम रखा था। इसके अलावा वे 300 से ज्यादा डांस सीक्वेंस कोरियोग्राफ भी कर चुके हैं। फिल्म बागी 4 के साथ हर्षा बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे।
फ्रेंचाइजी ने दूसरी बार बदला डायरेक्टर
बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में की गई थी। इस फिल्म को Sabbir Khan ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी 2004 की तेलुगु फिल्म Varsham और 2011 की इंडोनेशियन The Raid: Redemption से इंस्पायर्ड थी।
2018 में फिल्म का दूसरा पार्ट Ahmed Khan ने डायरेक्ट किया जो कि Kshanam पर बेस्ड थी। 2020 में आई Baaghi 3 में डायरेक्टर नहीं बदला गया ये फिल्म भी तमिल फिल्म Vettai से अडैप्ट की गई थी।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई है। फिल्म अगले साल 5 सितंबर को रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की कास्ट को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
इससे पहले बागी में टाइगर के अपोजिट Shrddha Kapoor और Disha Patani को कास्ट किया जा चुका है। ट्रेंड को देखा जाए तो मेकर्स एक बार फिर किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकते हैं।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Akshay Ajay Directorial: अजय देवगन के डायरेक्शन वाली फिल्म में काम करेंगे अक्षय, जानें कब होगी रिलीज
अजय देवगन दिल्ली में एक मीडिया हाउस की समिट में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। जहां फिल्म Singham Again में उनकी और अक्षय कुमार की जोड़ी पर बात हो रही थी।
इसी दौरान उनसे पूछा गया कि अक्षय और अजय की जोड़ी कब दर्शकों को एक साथ देखने को मिलेगी। इस अजय ने कहा कि हम इन दिनों एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Freedom At Midnight Hindi Review : पाकिस्तान को पीटने वाली नहीं उसके बनने वाली कहानी
कहानी मई 1946 में शुरू होती है। फ्रीडम मूवमेंट खत्म हो चुका है। अंग्रेज भारत, हिंदुस्तानियों के हाथ में सौंप कर जल्दी से जल्दी यहां से निकलना चाहते हैं। शो के शुरुआती हिस्सों में नेहरू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनते दिखाया जाता है, जो देश के पहले पीएम भी होंगे। इसी तरह कहानी मोहम्मद अली जिन्ना से भी परिचय करवाती है, जो टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
बैकग्राउंड सेटअप के बाद कहानी थोड़े-थोड़े अंतराल में पहले कलकत्ता, फिर नोआखली, फिर रावलपिंडी के कहूटा, और आखिर में बिहार की सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को दिखाती है।
ये घटनाओं कहानी को तेजी से पार्टीशन की तरफ ले जाती हैं। जिसके गांधी सबसे बड़े विरोधी है, जिन्ना और मुस्लिम लीग इसके हितैषी हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से नेहरू और सरदार पटेल सत्ता और देश के बीच असमंजस में झूल रहे हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…