This Week Hindi Release : दिसंबर का पहला हफ्ता ही फिल्मों भरा हुआ रहने वाला है। पहले वीकेंड पर साल के सबसे बड़े रिलीज में से एक पुष्पा 2 द राइज थियेटर में आने वाली है।
पुष्पा 2 जहां थिएटर में रिलीज होगी वहीं ओटीटी पर भी 1-2 नहीं बल्कि 6 टाइटल देखने को मिलने वाले है। इनमें से 3 टाइटल फ्रेश होंगे, जबकि 3 टाइटल थिएटर के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होंगे।
तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।
This Week Hindi Release : Pushpa 2 The Rule
दिसंबर का पहला बड़ा रिलीज Pushpa 2 The Rule का होगा। फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।
फिल्म की कहानी को पिछले पार्ट से आगे बढ़ाया जाएगा। फिल्म में Allu Arjun के साथ Rashmika Mandanna और Fahadh Faasil नजर आने वाले हैं।
This Week Hindi Release : Agni
6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर Agni रिलीज होने वाली है। फिल्म में Pratik Gandhi और Divyenndu नजर आ रहे हैं। फिल्म को Rahul Dholakia ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
ट्रेलर में हम प्रतीक एक फायर फाइटर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं दिव्येंदु, जो एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं। फिल्म फायर फाइटर्स को डेडिकेट किया गया है।
This Week Hindi Release : Maeri
Maeri 6 दिसंबर को जी5 पर रिलीज हो रही मां एक मां की कहानी है जिसकी बेटी की हत्या हो जाती है। सीरीज में Sai Deodhar, Tanvi Mundle और Sagar Deshmukh नजर आने वाले हैं। इसे Sachinn Darekkar ने डायरेक्ट किया है।
This Week Hindi Release : Amaran
इसी हफ्ते 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर Amaran रिलीज हो रही है। यह एक तमिल फिल्म है। इसकी कहानी 2014 में शहीद हुए अशोक चक्र विजेता भारतीय सेना के जवान Major Mukund Varadarajan की लाइफ जर्नी पर बेस्ड है।
फिल्म में मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका एक्टर Sivakarthikeyan ने निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन Rajkumar Periasamy ने किया है, और इसमें Sai Pallavi मेजर की पत्नी इंदु रेबेका वर्धन के किरदार में हैं। फिल्म Bhuwan Arora भी नजर आने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें…
This Week Hindi Release : Jigra
Vasan Bala के डायरेक्शन में बनी फिल्म Jigra 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। फिल्म में Alia Bhatt, Vedang Raina लीड रोल में हैं।
फिल्म भाई-बहन के बॉन्ड पर बेस्ड है। इसमें भाई को ड्रग रखने के गलत आरोप में मौत की सजा सुना दी जाती है। इसी भाई को छुड़ाने के लिए बहन निकल पड़ती है।
This Week Hindi Release : Tanaav S2 Vol 2
Manav Vij की सीरीज Tanaav के दूसरे सीजन की दूसरी वॉल्यूम इसी हफ्ते सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है। इस सीजन की पहली वॉल्यूम को कुछ हफ्तों पहले स्ट्रीम किया गया था।
सीरीज का प्लॉट कश्मीर में हो रही आतंकी गतिविधियों पर बेस्ड है। कबीर और उसकी टीम इन्हीं टेरिस्ट एक्टिविटीज को एलिमिनेट करने की कोशिश में हैं।
This Week Hindi Release : Vicky Vidya Ka Woh Wala Video
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video की कहानी एक शादीशुदा कपल पर बेस्ड है जिनकी सीडी, जिसमें उनका निजी वीडियो था, चोरी हो जाती है। इसके बाद फिल्म सीडी ढूंढने के उनके स्ट्रगल को कॉमिक अंदाज में दिखाता है।
फिल्म में Rajkumaar Rao और Tripti Dimri लीड रोल में हैं। फिल्म 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : हाइस्ट ड्रामा में थ्रिलर की कमी, कोरा ड्रामा बनकर रह गई फिल्म
फिल्म की कहानी 2009 के एक ज्वेलरी एग्जीबिशन से शुरू होती है। ऑडियंस अभी सेटल भी नहीं हो पाती कि कहानी तेजी से आगे बढ़ती है।
कहानी के पहले ही आधे में एक रौबरी, 4 एनकाउंटर और 3 आरोपी खड़े मिलते हैं। पहले दो आरोपी मंगेश और कामिनी, जो ज्वेलरी सेल्समैन हैं, वहीं तीसरा नाम सिकंदर का है जो कंप्यूटर टेक्नीशियन हैं।
इन तीनों पर 50-60 करोड़ के पांच कीमती हीरे चुराने का आरोप है। चोरी की गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी IO जसविंदर सिंह को सौंपी गई है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
December 2024 Hindi Releases : पुष्पा 2 के अलावा इस महीने थिएटर में SRK भी, ओटीटी पर 6 बड़े टाइटल आएंगे
साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर जल्द ही शुरू होने वाला है। वैसे तो 2024 का हर महीना एंटरटेनमेंट से भरा हुआ रहा है।इसी तरह आखिरी महीना भी थिएटर और ओटीटी दोनों के लिहाज से दर्शकों के लिए काफी बिजी होने वाला है। महीने के पहले ही हफ्ते में पुष्पा 2 जैसा बड़ा रिलीज देखने को मिलेगा।
वहीं दूसरे हफ्ता ओटीटी ऑडियंस के लिए खास रहेगा। तीसरे और चौथे हफ्ते में क्रिसमस के चलते सिनेमाघर काफी बिजी रहने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस महीने के थियेटर रिलीज पर। पूरी खबर पढ़ें…