Reeta Sanyal Hindi Review : Reeta Sanyal एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। सीरीज के टाइटल रोल में Adah Sharma नजर आ रही हैं। कहानी Amit Khan के क्राइम नॉवेल पर बेस्ड है।
सीरीज में अदा के साथ Rahul Dev, Ankur Rathee और Manik Papneja भी नजर आ रहे हैं। सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हो रही है। ट्रेलर देखें…
Reeta Sanyal Hindi Review : क्राइम थ्रिलर की कहानी
सीरीज की कहानी रीता सन्याल नाम की वकील पर बेस्ड है। जो अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट है। इसी बीच उसके पास एक पॉलिटिकल लीडर के खिलाफ केस आता है, और उसकी लाइफ में चीजें बदलने लगती है।
रीता एक महिला की तरफ से केस लड़ रही है। जो डेथ सेन्टेंस के करीब है। उसके सामने एक चालाक वकील है, जो उसके पास्ट से जुड़ा है।
Reeta Sanyal Hindi Review : थोड़ी हल्की, थोड़ी भारी
कहानी के तार एक गहरे राजनीतिक षड्यंत्र की ओर इशारा करती है, जो सिस्टम को पलट कर रख सकता है। रीता इसे कैसे सुलझाएगी यही कहानी में ट्विस्ट है।
कहानी को दीप्तक दास ने नॉवेल से सीरीज के तौर पर उतारा है। कहानी प्रोमिसिंग है लेकिन कुछ जगह हल्की लगती है। अभिरूप घोष ने सीरीज को डायरेक्ट किया है, साथ ही लिखा भी है।
Reeta Sanyal Hindi Review : जल्दबाजी वाली बात
फिल्म पहले एपिसोड में काफी जल्दी से मूड स्विंग करती नजर आती है। जो कनेक्ट करने में परेशानी पैदा कर सकता है। बिल्ड में ही बहुत सी चीजें घटना इसका उदाहरण है। अदा, मानिक और अंकुर काम ठीक है, लेकिन बाकी कास्ट प्रोमिसिंग नहीं है।
कहानी कई एपिसोड्स में हॉटस्टार पर आने वाली है, ऐसे में इससे ज्यादा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
(Reeta Sanyal Hindi Review )
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Raat Jawaan Hai Hindi Review : पेरेटिंग की जैसे सॉफ्ट इश्यू की बारीकी दिखाती सीरीज
कहानी तीन दोस्तों राधिका, अविनाश और सुमन की है। तीनों नए पेरेंट हैं। किसी ने नौकरी छोड़ी है तो किसी ने अपना पैशन। लेकिन दोस्ती बरकरार है, लेकिन बच्चों के कारण पर्सनल स्पेस और फ्रेंडशिप जोन खत्म सा हो गया है।
सीरीज पेरेटिंग के मुद्दे को उठाती है जो लाइट दिखता जरूर है लेकिन लाइट है नहीं। क्योंकि इस पर बात बहुत कम होती है। सीरीज अनछुए पहलू जैसे अपब्रिंगिंग में मेल पेरेंट की भूमिका, परिवार का रूख। इन सब मुद्दों पर सीरीज बात करती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Vaazhai Hindi Review : स्कूल बॉय की कहानी लेकिन दुनिया भर की सीख
कहानी शिवानंदन नाम के लड़के की कहानी है। जो अपने दोस्त सेकर के साथ एक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। शिवा जहां रजनीकांत का फैन है वहीं उसका दोस्त कमल हासन का फैन है। इसको लेकर दोनों में तकरार है।
शिवा का अपनी स्कूल टीचर पूनकोड़ी पर क्रश भी है। क्योंकि टीचर का सॉफ्ट कॉर्नर उसके लिए है। शिवा के घर में उसकी मां और बहन भी है। जो खर्चा चलाने के लिए बागानों में केले तोड़ने जाते हैं।
शिवा को बागानों में जाने से सख्त नफरत है। इसके लिए वो हमेशा बहाने बनाता है। इन्हीं बागानों के सहारे कहानी में विलेन की एंट्री होती है। फिर कहानी इमोशनल होती है और खत्म हो जाती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Gutar Gu 2 Hindi Review : नॉस्टेल्जिया बरकरार लेकिन कहानी प्रिडिक्टेबल है
दूसरे सीजन की कहानी पिछले हिस्से के बाद शुरू होती है। रितु अहमदाबाद के कॉलेज में पढ़ाई के लिए जाने वाली है। वहीं अनुज के हिस्से भोपाल आया है।
पहला एपिसोड अनुज की अहमदाबाद जाने की जुगत को दिखाता है। लेकिन जुगाड़ नहीं लगती और बात म्यूचुअल ब्रेकअप के साथ खत्म होती है।
रितु अहमदाबाद चली जाती है, यहां अनुज अहमदाबाद में होने वाले एक प्ले में पार्ट ले लेता है। प्ले के सहारे कहानी एक साइड लव स्टोरी को जन्म देती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Vettaiyan Hindi Review : पहला हाफ मजबूत, दूसरा कमजोर, रजनी को ज्यादा स्पेस
फिल्म की कहानी शरण्या यानी दुशरा विजयन से शुरू होती है। जो कन्याकुमारी में एक स्कूल टीचर है। स्कूल के आस-पास ही एक ड्रग रैकेट चल रहा होता है। शरण्या को इसका पता लगता है, और वो पर्दाफाश कर देती है।
केस एसपी अथियन यानी रजनीकांत को दिया जाता है, जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। इस केस का न्याय भी एनकाउंटर से होता है। इसके बाद शरण्या चेन्नई आ जाती है। जहां उसकी रेप के बाद हत्या कर दी जाती है।
एक युवा पुलिस ऑफिसर को सस्पेक्ट बनता है लेकिन वो कस्टडी से भाग जाता है। इसके बाद रिटायर्ड हो चुके अथियन को बुलाया जाता है। न्याय फिर वही एनकाउंटर होता है। लेकिन इस बार ह्यूमन राइट वाले जज यानी अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…