Kalki Trailer Review : आज से करीब 1000 साल बाद दुनिया कैसी होगी ? सवाल इंटरेस्टिंग तो है और इसी सवाल का इंटरेस्टिंग जवाब को लेकर आ रही है फिल्म Kalki 2898 AD. आज फिल्म का 3 मिनट और 2 सेकेंड लंबा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
Kalki 2898 AD Trailer Watch Here…
Kalki Trailer Review : आखिरी शहर काशी की कहानी
फिल्म के शुरुआती कुछ सेकेंड्स में समझ आता है कि फिल्म का प्लॉट काशी में सेट है। ये आम काशी नहीं है बल्कि रेगिस्तान बन चुका है और यहां पानी के एक बूंद के लिए भी वॉर जैसी सिचुएशन है।
इस दुनिया के देवता सुप्रीम यास्किन हैं। यहां कमांडर मानस यानी Saswata Chatterjee का राज चलता है, जो अंधकार को बरकरार रखना चाहता हैं। इसी बीच उन्हें 6000 साल पुरानी एक चीज मिलती है, जो इस बात का संकेत है कि उनकी दुनिया में रोशनी आने वाले हैं। रोशनी यानी अंधकार की दुनिया के लिए खतरा।
Kalki Trailer Review : पद्मा कैरेक्टर अहम है
फिल्म में Deepika Padukone पद्मा नाम का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। जो एक प्रेग्नेंट महिला हैं, जो अपने होने वाले बच्चे को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है।
कहानी के नैरेटर के रूप में Amitabh Bachchan, अश्वथामा के रोल में है। जो जानते हैं कि इस कालयुग को खत्म करने वाला उजाला पद्मा के गर्भ है।
इसे खत्म करने के लिए कमांडर मानस भैरवा यानी Prabhas को भेजता है लेकिन पद्मा तक पहुंचने से पहले भैरवा को अश्वत्थामा से गुजरना पड़ेगा। ये जंग कौन जीतेगा यह फिल्म का ट्विस्ट है।
ट्रेलर में Kamal Hassan के कैरेक्टर के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है। लेकिन उनका खतरनाक लुक चंद सेकेंड के लिए जरूर देखने मिलता है। वहीं दिशा पाटनी भी मात्र दिखने दिखाने भर की हैं।
Kalki Trailer Review : नेक्स्ट लेवल VFX
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी Kalki 2898 AD में VFX का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का विजुअल इफेक्ट एक्सट्रीम लेवल का है।
भैरवा को मानस और पद्मा प्लॉट बिल्डिंग कैरेक्टर की तरह काम करता है। हालांकि जिस तरीके से ट्रेलर को पेश किया गया है उसे कहानी के बारे में ज्यादा पता लगाना मुश्किल है।
प्रभास का किरदार ट्रेलर में काफी दमदार दिखाया गया है, हालांकि बीच-बीच में उनके फनी डायलॉग्स दर्शकों को कंफ्यूज कर सकते हैं। कई हिस्सों में किरदारों के डायलॉग भी समझ से परे हैं। हिंदी की डबिंग कमजोर लगी है, जो वीक पॉइंट हो सकती है।
Kalki Trailer Review : हॉलीवुड वाला मसाला
Kalki 2898 AD को एक तरफ माइथोलॉजिकल किरदारों से जोड़ा गया है, वहीं दूसरी तरफ एडवांस टेक्नोलॉजी और गैजेट्स को जगह दी गई है। कहना क्या चाहते हैं ये जानना मुश्किल है।
फिल्म की कहानी कैसी होगी, प्लॉट कैसा होगा यह कहना तो कठिन है लेकिन एक बात तय है फिल्म में जिस तरह की विजुअल जर्नी दिखाई गई है वो हॉलीवुड के लेवल से कम नहीं लगती है। बॉलीवुड के लिए ये नया सिनेमा होगा।
फिल्म को 27 जून को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। इसे 600 करोड़ के मेगा बजट में बनाया गया है। फिल्म हिंदी-अंग्रेजी समेत 4 और दक्षिण भारतीय भाषा में रिलीज होगी।
Junaid Khan Movies : आमिर खान के बेटे की कितनी फिल्में आने वाली हैं?
एक्टर आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे जुनैद की खान की डेब्यू फिल्म महाराज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के बाद उनके पास दो और फिल्में है। वहीं अपनी डेब्यू फिल्म से पहले जुनैद 7 बार रिजेक्शन झेल चुके हैं।
जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली है। YRF प्रोडक्शन वाली इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं। फिल्म में जुनैद एक पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी का किरदार निभा रहे हैं। पूरी खबर पढें…
Gullak S04 Review : कुछ नए किस्सों से खनकता नया सीजन
पिता,पुत्र और प्रेम पत्र। इन तीनों चीजों का एक साथ मिलना हमारे देश में बरमूडा ट्रायंगल से कम नहीं है। इनके बीच में जो भी आता है नष्ट हो जाता है।
यहां बरमूडा त्रिकोण के रहस्य से पर्दा नहीं उठाया जा रहा है बल्कि Gullak S04 Review परोसा जा रहा है। पिता,पुत्र और प्रेम पत्र इसी सीरीज के पांचवे एपिसोड का टाइटल है। लेकिन शुरुआत तो पहले से करनी होगी ना, तो चलिए। पूरा रिव्यू पढ़ें…