Border 2 Release Date : अगस्त 2023 में रिलीज हुई Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 के रिलीज के बाद खबर आई थी कि सनी अब जल्द ही अपनी एक और सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।
कुछ दिनों में इस बात पर मुहर भी लग गई और भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने बॉर्डर के सीक्वल Border 2 के लिए साइन भी कर लिया। अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। Border 2 के लिए 23 जनवरी 2026 की डेट फाइनल की गई है।
अगर सब कुछ सही रहता है तो करीब डेढ़ साल के इंतजार के बाद फिल्म दर्शकों के सामने आ सकती है। फिल्म की रिलीज डेट को रिपब्लिक डे वीकेंड को ध्यान में रखकर सिलेक्ट किया गया है।
Border 2 Release Date : आयुष्मान खुराना की हुई एंट्री
फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट पिछले दिनों सामने आई थी कि एक्टर आयुष्मान खुराना भी फिल्म की कास्ट का हिस्सा होंगे। यह आयुष्मान खुराना की पहली वॉर बेस्ड मास एंटरटेनर फिल्म होगी।
हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में उनका रोल एक ऑथर का हो सकता है जो बाहर से सेना को युद्ध के लिए मोटिवेट करने का काम करेगा।
Border 2 Release Date : Kesari वाले अनुराग सिंह करेंगे डायरेक्शन
पंजाबी फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Anurag Singh को Border 2 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अनुराग इससे पहले कई सारी पंजाबी फिल्में बना चुके हैं।
वहीं बॉलीवुड में उन्होंने साल 2019 में आई Akshay Kumar की फिल्म Kesari के डायरेक्शन का जिम्मा संभाला था। अनुराग Jug Jugg Jeeyo (2022) जैसी कई फिल्मों में बतौर राइटर भी काम कर चुके हैं।
Border 2 Release Date : बॉलीवुड की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी
मेकर्स का दावा है कि Border 2 बॉलीवुड हिस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी। इसके वॉर सीक्वेंस को बड़े लेवल पर बिल्ड करने की तैयारी है।
फिल्म की कहानी फाइनल कर ली गई है और पिछले एक साल से स्क्रिप्ट का काम चल रहा है। मेकर्स कहना है कि फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह ही लोगों पर जादू चलाएगी।
बॉर्डर का पहला पार्ट 27 साल पहले 13 जून 1997 को रिलीज हुआ था। जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सनी देओल के साथ Suniel Shetty, Akshaye Khanna, Jackie Shroff, Tabu, Pooja Bhatt जैसे एक्टर्स नजर आए थे।
Border 2 Release Date : रियल लाइफ पर बेस्ड था सनी का कैरेक्टर
फिल्म बॉर्डर का सनी देओल का किरदार ब्रिगेडियर कुलदीप चांदपुरी से इंस्पायर्ड था। ब्रिगेडियर कुलदीप को 1971 में भारत पाक युद्ध के दौरान हुई लोंगेवाला की लड़ाई का हीरो माना जाता है।
उन्होंने राजस्थान सेक्टर में पंजाब रेजिमेंट की एक छोटी सी टुकड़ी को लीड करते हुए पाकिस्तानी सेना को भारत में घुसने से रोका और तब तक लड़ाई जारी रखी जब तक बैकअप फोर्स नहीं आ गई।
ब्रिगेडियर कुलदीप चांदपुरी को उनकी लीडरशिप के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया था।
खबरे और भी हैं
Heeramandi Hindi Review : भंसाली का नया Gem है हीरामंडी
इतिहास के हिस्से वाली किताबों के किसी कोने में लिखा है कि आजादी से पहले लाहौर में एक जगह हुआ करती थी हीरामंडी।
जो तवायफों का बाजार था। नहीं समझे, तवायफ यानी सेक्स वर्कर्स। जिनका देश की आजादी में कुछ योगदान था। जो तारीखों के साथ मिटता गया।
इसी हीरामंडी पर संजय लीला भंसाली ने तसल्ली से वेबसीरीज बनाई है। लंबे समय से सुनने में आ रहा था, भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज बना रहें, अब जाकर देखने को मिली। अब तक फिल्में बनाने वाले भंसाली के लिए ओटीटी कोई नई बात नहीं लगती। उनके सीरीज के हर सीन में भंसाली के सिनेमा की छाप नजर आती है। पूरी खबर पढे़ं…
Ranneeti Hindi Review : बालाकोट एयर स्ट्राइक पर एक और कहानी
14 फरवरी 2019 को J&K के पुलवामा में आर्मी के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें देश ने करीब 4 दर्जन सिपाहियों को गंवा दिया।
देश के शरीर पर ये गहरा जख्म था। सेना ने इसका जवाब दिया बालाकोट में एयर स्ट्राइक से। देश को इससे बदला मिला और बॉलीवुड को मिली नई कहानी। पूरी खबर पढ़ें…