Crew Hindi Review : Crew के दो मतलब लगाए जा सकते हैं एक फिल्म बनाने वाली यूनिट के साथ काम करने वाले लोग और दूसरा फ्लाइट अटेंडर्स की टीम। यहां जिस क्रू की बात हो रही है वो दूसरा वाला है।
Crew Hindi Review
हवाई यात्रा वाली कहानी
फिल्म Crew की कहानी एयरलाइन सर्विस कोहिनूर पर बेस्ड है। जिसके मालिक विजय बालिया यानी Saswata Chatterjee हैं। मालिक के नाम से ही समझा जा सकता है कि एयरलाइन की हालत बैंकरप्ट है और उनके पास अपने एम्प्लॉई की सैलरी देने के भी पैसे नहीं है।
इसी एयरलाइन में हमारी लीड कास्ट गीता सेठी यानी Tabu, जैस्मीन बाजवा यानी Kareena Kapoor और दिव्या राणा यानी Kriti Sanon काम करती है।
You May Also Like गोवा का लाफ्टर पैकेज Madgaon Express Hindi Review
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बिना सैलरी वाले काम से जूझ रही इस तिकड़ी के हाथ सोने की हेरफेर करने का काम लग जाता है। ये सोना क्लाइमेक्स तक हंसा हंसा कर दर्शकों और कैरेक्टर्स की नींद उड़ाता है।
Crew Hindi Review
कभी अप कभी डाउन
फिल्म की शुरुआत फास्ट फेस के साथ होती है। पहले हाफ प्लॉट बिल्डिंग और मिक्स्ड पंचलाइनर्स से भरा हुआ है। दूसरा हाफ की शुरुआत थोड़ी सुस्त लगती है। लेकिन आखिरी आधा घंटा फिल्म का पॉजिटिव पार्ट बनकर निकलता है।
फिल्म के डायरेक्टर Rajesh Krishnan ने इससे पहले फिल्म Lootcase बनाई थी। ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म लोगों पर काफी पसंद आई थी। लेकिन इस फिल्म में डायरेक्टर कहीं न कहीं चूक गए हैं। फिल्म पहले हाफ में जिस ढंग से पकाया गया था उससे दूसरे हाफ में एक फुल ऑन कॉमेडी मसाला निकाला जा सकता था। लेकिन फिल्म देखकर ऐसा नहीं लगता।
Crew Hindi Review
ये पॉइंट न होते तो बात होती
फिल्म जहां चूकती है वो राइटिंग वाला हिस्सा है। किसी फिल्म में चोरी करती लीड फीमेल एक्टर्स। बॉलीवुड के लिहाज से ये टॉपिक काफी फ्रेश है। लेकिन इसे मजबूत से भुनाया जा सकता था। फिल्म के डायलॉग, वनलाइनर्स अच्छे हैं और लैंड भी करते हैं। म्यूजिक इतना कुछ निकलकर नहीं आया है एक रीमेक गाने को छोड़कर।
You May Also Like प्रोपेगैंडा नहीं होती तो कमाल होती Swatantrya Veer Savarkar Hindi Review
Crew की कहानी मे कई बड़े बड़े लूपहोल्स छोड़े गए हैं। फिल्म का कम इंगेजिंग रन टाइम ऑडियंस को थिएटर के अंदर ये फील करवाने भी लगता है और कॉमेडी फिल्म में दर्शक दिमाग लगाने लग जाए तो फिल्म का नसीब आप समझ सकते हैं।
फिल्म को एकदम खराब कहना गलत होगा क्योंकि इसमें कई अच्छी और एफर्ट वाली चीजें देखने को मिलती हैं लेकिन ये कमजोर एलिमेंट्स के नीचे दबी हुईं नजर आती हैं।
Crew Hindi Review
एक्टिंग बढ़िया है भाई
Crew का सबसे बड़ा पॉजिटिव इसकी कास्टिंग है। फिल्म में तीन बड़ी एक्ट्रेस हैं। तबू, करीना कपूर और कृति सेनन। तबू ने अपने किरदार को शानदार ढंग से निभाया, ओल्ड एज महिला के किरदार में वे कम्फर्ट दिखती हैं।
वहीं करीना ग्लैमर के साथ कॉमेडी में बढ़िया दिखती हैं। इन दोनों एक्ट्रेस के बीच कृति सेनन ने भी एक्टिंग से अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं हैं। तीनों के बीच की जुगलबंदी भी अच्छी लगती है।
Crew Hindi Review
हालांकि कैरेक्टर बिल्डिंग में मेकर्स पर सवाल उठाए जा सकते हैं। खास तौर पर कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ के किरदार पर और काम किया जा सकता था। हालांकि दोनों ने अपना जितना भी रोल है ठीक ढंग से निभाया है। सपोर्टिंग एक्टर्स में राजेश शर्मा और शाश्वत चटर्जी अच्छे नजर आए हैं।
कुल मिलाकर फिल्म को परफेक्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन फिल्म वन टाइम वॉच तो जरूर है। थोड़ा सा फ्रेश टॉपिक और कास्टिंग भी फिल्म को देखने का कारण बन सकता है।
Keep Reading – Lootere Hindi Review : नई कहानी, फ्रेश प्लॉट, कमजोर एग्जीक्यूशन