7 Underrated Web Series of 2024 : इस साल ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया कन्टेंट रिलीज हुआ। इनमें कुछ शोज को काफी पॉपुलैरिटी मिली तो कुछ चुपचाप ही निकल गईं।
वहीं कुछ शोज ऐसे भी रहे जिनके कन्टेंट में काफी दम था लेकिन कम पॉपुलैरिटी के चलते शोज लोगों तक नहीं पहुंच सके या पहुंचे भी तो बहुत ही कम लोगों ने इन्हें देखा।
तो आइए जानते हैं कि 2024 की उन वेबसीरीज के बारे में जो इस साल अंडररेटेड रहीं।
7 Underrated Web Series of 2024
Poacher : आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ने केरल के जंगलों में हाथी दांत की तस्करी पर आधारित एक मलयालम वेब सीरीज बनाई है। इस सीरीज़ का निर्देशन रिची मेहता ने किया है, जिन्होंने पहले भी “दिल्ली क्राइम” जैसी सफल सीरीज बनाई है। यह सीरीज़ हाथी दांत की तस्करी के गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है और दर्शकों को एक रोमांचक कहानी पेश करती है।
IC 814 The Kandahar Hijack : अनुभव सिन्हा ने 1999 में हुए कंधार हाईजैक कांड पर आधारित एक वेब सीरीज़ बनाई है। इस सीरीज़ में विजय वर्मा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह जैसे कई जाने-माने कलाकारों ने काम किया है। यह सीरीज़ भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाती है और आतंकवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष को उजागर करती है। सीरीज का रिव्यू पढ़ें…
7 Underrated Web Series of 2024
Raat Jawaan Hai : सोनी लिव की वेब सीरीज़ “रात जवान है” एक ऐसी कहानी है जो तीन करीबी दोस्तों – राधिका (अंजलि आनंद), सुमन (प्रिया बापट) और अविनाश (बरुण सोबती) के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। ये तीनों दोस्त बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं और उनकी दोस्ती काफी मजबूत है। लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं और उनके जीवन में नए जिम्मेदारियां आती हैं, उनकी दोस्ती पर भी असर पड़ता है।
Killer Soup : किलर सूप, एक रोमांचक वेब सीरीज है जिसमें एक महत्वाकांक्षी शेफ, स्वाति रेड्डी (कोंकणा सेन शर्मा), अपने सपनों को पूरा करने के लिए हत्या जैसा बड़ा कदम उठाती है। जब वह अपने पति प्रभाकर शेट्टी (मनोज बाजपेयी) की जगह अपने प्रेमी उमेश पिल्लई (मनोज बाजपेयी) को लाती है, तो वह एक जटिल झूठ के जाल में फंस जाती है।
एक स्थानीय इंस्पेक्टर (नसीर) इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है, जबकि प्रभाकर का भाई अरविंद शेट्टी (सायजी शिंदे) भी इस मामले में शामिल हो जाता है। सीरीज में प्यार, धोखा, और हत्या जैसी भावनाओं का रोमांचक मिश्रण है। यह कहानी एक प्रतिभाहीन शेफ के सपनों, एक जटिल साजिश, और एक पुलिस जांच के बीच एक रोमांचक सवारी है।
7 Underrated Web Series of 2024
Freedom At Midnight : ये वेब सीरीज महज एक कहानी नहीं बल्कि भारत की आजादी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। Nikhil Advani ने इस सीरीज को Dominique Lapierre और Larry Collins की किताब Freedom At Midnight से अडैप्ट किया है। सीरीज भारत के बंटवारे के की इनसाइड स्टोरी को दिखाती है। सीरीज में Sidhant Gupta, Chirag Vohra जैसे एक्टर्स हैं। सीरीज का रिव्यू पढ़ें…
Lootere : हंसल मेहता की वेब सीरीज “लुटेरे” एक भारतीय जहाज को सोमाली समुद्री लुटेरों द्वारा अपहृत किए जाने की सच्ची घटना पर आधारित है। राजत कपूर इस जहाज के कप्तान की भूमिका निभाते हैं, जबकि विवेक गोम्बर अमीर बिजनेस की भूमिका में हैं जो किडनैप किए गए लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं। यह सीरीज समुद्र में बंधक बनाए गए लोगों के संघर्ष और एक व्यापारी के हताश प्रयासों को दर्शाती है। यह एक रोमांचक कहानी है जो न केवल डकैती के खतरे को उजागर करती है बल्कि मानवीय भावनाओं को भी दर्शाती है।
7 Underrated Web Series of 2024
Gyaarah Gyaarah : ग्यारह ग्यारह, एक रोमांचक वेब सीरीज है जो समय यात्रा और रहस्यों से भरी हुई है। यह कहानी दो पुलिस अधिकारियों, कृतिका कामरा और राघव जुयाल के इर्द-गिर्द घूमती है जो 11:11 बजे के जादुई समय का उपयोग करके अतीत में संवाद करते हैं और एक-दूसरे की मदद से अपराधों को सुलझाते हैं। यह सीरीज कोरियाई नाटक “सिग्नल” से प्रेरित है और इसमें रोमांस और रहस्य का एक अनूठा मिश्रण है। (7 Underrated Web Series of 2024)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
January 2025 Hindi Release List : साल के पहले महीने में ही बॉलीवुड की 8 बड़े थिएटर रिलीज, OTT पर भी कई शो
नया साल आ चुका है और हर बार की तरह एक बार फिर बॉलीवुड बड़े रिलीज के लिए तैयार हो चुका है। साल का पहला हफ्ते में थिएटर में कोई बड़ा रिलीज नहीं है लेकिन दूसरे हफ्ते में एक-दो नहीं बल्कि चार बड़े रिलीज होने वाले हैं।वहीं तीसरे हफ्ते में थिएटर के दो रिलीज के साथ-साथ ओटीटी पर भी दो बड़े रिलीज देखने को मिलने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर
Controversies of Film Industry 2024 : इन 10 कंट्रोवर्सी ने उड़ा दिए होश, किसी को जान का खतरा तो कोई पहुंचा जेल
2024 में फिल्म इंडस्ट्री ने कई चौंकाने वाले घटनाक्रमों का सामना किया है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बजट की कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं, बॉलीवुड अभिनेताओं को गुंडों से धमकियां मिलीं, और कई विवादों ने लगातार सुर्खियां बटोरीं।
नकली मौतों से लेकर घर पर गोलीबारी और बड़े-बड़े सितारों की गिरफ्तारी तक, इस उथल-पुथल भरे साल में कई ऐसे विवाद हुए जिन्होंने खूब चर्चाएं बटोरीं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Actors Who Become Parents in 2024 : 10 एक्टर कपल जो इस साल बने पेरेंट्स, लिस्ट में विक्रांत मेसी और राधिका आप्टे भी
फिल्मों के साथ-साथ की ऑडियंस एक्टर्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी क्यूरियस रहती है। ऐसे में इंडस्ट्री के लोगों की शादी और डेटिंग को काफी ट्रैक किया जाता है।
इस आर्टिकल में भी हम एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं। साल के आखिरी क्षणों में हम जानेंगे उन एक्टर्स या एक्ट्रेस के बारे में जो इस साल पेरेंट्स बने।
इनमें कई कपल ऐसे हैं जो पहली बार पेरेंट्स बने हैं वहीं कुछ कपल्स ने अपने दूसरे बेबी का वेलकम किया। पूरा आर्टिकल पढ़ें…